सुल्तानपुर- एक किलो सौ ग्राम गांजे के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार।

0 184

- Advertisement -

सुल्तानपुर- एक किलो सौ ग्राम गांजे के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार।थाना क्षेत्र के पावर हाउस के पास पुलिस ने एक किलो सौ ग्राम गांजे के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।सूचना पर हलियापुर थाने के दारोगा नरेंद्र बहादुर सिंह, कांस्टेबल मनीष कुमार व कांस्टेबल अनूप कुमार ने पावर हाउस के पास से संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर लिया। थैले की तलाशी में एक किलो सौ ग्राम गांजा मिला। पूछताछ में तस्कर ने अपना शक्ति सिंह पुत्र स्वर्गीय सुखदेव सिंह निवासी हलियापुर थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुर बताया

- Advertisement -

थानाध्यक्ष हलियापुर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि तस्कर के खिलाफ गैंगस्टर व जिला बदर की कार्रवाई भी की जा चुकी है। इसके अलावा लूट की कोशिश,जानलेवा हमला सहित 50 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।जो हलियापुर थाने का टॉप टेन शातिर अपराधी है। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश किया। वहां से आरोपी को जेल भेजा गया।

*सुलतानपुर- पिकअप ड्राइवर की लापरवाही से युवक की गई जान।*

सुलतानपुर- पिकअप ड्राइवर की लापरवाही से युवक की गई जान।