सुलतानपुर- वोटर बनने का आखिरी अवसर, दो दिवसीय विशेष अभियान।

0 35

- Advertisement -

*वोटर बनने का आखिरी अवसर, दो दिवसीय विशेष अभियान*

सुल्तानपुर। आम चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में मतदाता सूची सुधारने के लिए आखिरी मौका दिया गया है। 9 मार्च दिन शनिवार व 10 मार्च दिन रविवार सभी मतदान केंद्र (पोलिंग स्टेशन) पर सुबह दस बजे से चार बजे तक बीएलओ पोलिंग स्टेशनों पर मतदाता सूची वोटर लिस्ट लेकर बैठेंगे। नागरिक केंद्रों पर जाकर वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं जिनका वोट नहीं बना वह अपना वोट बनवा लें l

- Advertisement -

*सुल्तानपुर – वेंडर जोन के लिए जमा सिक्योरिटी मनी होगी वापस-पालिकाध्यक्ष।*

सुल्तानपुर – वेंडर जोन के लिए जमा सिक्योरिटी मनी होगी वापस-पालिकाध्यक्ष।