सुलतानपुर-मिली लावारिस अज्ञात शिशु (बालिका), राजकीय बाल शिशु गृह, प्राग नारायण रोड, लखनऊ में है संरक्षित।

0 84

- Advertisement -

*लावारिस अज्ञात शिशु (बालिका), राजकीय बाल शिशु गृह, प्राग नारायण रोड, लखनऊ में है संरक्षित।*

सुलतानपुर 29 फरवरी/जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि 20.12.2023 को जिला अस्पताल, थाना कोतवाली नगर सुलतानपुर में एक लावारिस आज्ञात शिशु (बालिका) पायी गयी, जो वर्तमान में संरक्षण के दृष्टिगत राजकीय बाल गृह शिशु, प्राग नारायण रोड लखनऊ में संरक्षित है। यदि उक्त बालिका का कोई जैविक माता-पिता/विधिक संरक्षक है, तो वे अपना दावा प्रकाशन की तिथि से 15 दिन के अन्दर बाल कल्याण समिति, सुलतानपुर/जिला प्रोबेशन कार्यालय, विकास भवन सुलतानपुर अथवा जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय, विकास भवन सुलतानपुर में उपस्थित होकर अपना दावा प्रस्तुत कर सकते हैं।
————————————-
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

*पुलिस ने एक चोरी हुए जनरेटर को बरामद कर जैसे ली राहत की सांस कि बुधवार को भोर में चोर एक स्कॉर्पियो ले उड़े,देखे चोरी का लाईव वीडियो।*

पुलिस ने एक चोरी हुए जनरेटर को बरामद कर जैसे ली राहत की सांस कि बुधवार को भोर में चोर एक स्कॉर्पियो ले उड़े,देखे चोरी का लाईव वीडियो।*

*सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।*

https://youtu.be
*एक तरफ आंखों के सामने से चोरी हुए जनरेटर को पुलिस ने किया बरामद तो दूसरी तरफ भोर में एक स्कॉर्पियो को ले उड़े चोर।*