सुलतानपुर पुलिस की इनामियाँ अपराधी मान सिंह और उसके एक साथी के साथ हुई मुठभेढ़,चेकिंग के दौरान हुआ है मामला।

0 374

- Advertisement -

*सुलतानपुर जनपद से बड़ी खबर आ रही है, बुधवार को थाना जयसिंहपुर में पेट्रोलपंम्प लूट में वाँछित, इनामियाँ अपराधी मान सिंह एवं उसका और एक साथी पुलिस मुठभेढ़ में गिरफ्तार हुआ है, पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई कि । अपराधी मानसिंह थाना गोसाईगंज का हिस्ट्रीशीटर है तथा इसके ऊपर आधा दर्जन गम्भीर अपराध पंजीकृत है । जिसे पुलिस मुठभेढ़ में गोली लगी बाद में उपचार हेतु CHC में ले जाया गया । विधिक कार्यवाही प्रचलित है। इस पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर क्या कहते है आप भी सुने।

- Advertisement -

https://youtu.
*चेकिंग के दौरान पुलिस की इनामियाँ अपराधी मान सिंह और एक साथी के साथ हुई मुठभेढ़,गिरफ्तार।*