सुल्तानपुर-एस डी एम की कार्यवाही से खनन करने वालो में मचा हड़कंप।

0 56

- Advertisement -

सुल्तानपुर-एस डी एम की कार्यवाही से खनन करने वालो में मचा हड़कंप। उघड़पुर में हो रही मिट्टी खनन की जानकारी मिलते दल बल के साथ पहुँचे थे एसडीएम मौके से 4 ट्रैक्टर मिट्टी लदा पकड़ा। जेसीबी व अन्य ट्रैक्टर व चालक हुए फरार। वहीं मौके पर खेत का मालिक भी पहुँच गया उसका कहना कि बंजर हुई मिट्टी को स्वयं सहमति से हटवा रहा था जिससे खेत को उपजाऊ बनाया जा सके। उसका ये भी कहना था कि नहर के बगल चक होने की वजह से उसने खनन के परमिशन के लिए खंड सिचाई विभाग में आवेदन किया था। जिसके बाद जेई ने बताया परमिशन हो गयी है।उसके बाद ही खनन का कार्य आज कराया जा रहा था। जिसमे प्रधान द्वारा मिट्टी प्राथमिक विद्यालय के खेल मैदान के ग्राम सभा की जमीन पर गिरवाया जा रहा था। धम्मौर थाना क्षेत्र के उघड़पुर गांव का मामला।

*सुलतानपुर- वोटर बनने का आखिरी अवसर, दो दिवसीय विशेष अभियान।*

- Advertisement -

सुलतानपुर- वोटर बनने का आखिरी अवसर, दो दिवसीय विशेष अभियान।