सुल्तानपुर – अज्ञात कारणों से युवक ने लगाई फांसी। पुलिस मौके पर।

0 55

- Advertisement -

सुल्तानपुर – अज्ञात कारणों से युवक ने फांसी लगाई। मामला कुड़वार ग्राम सभा के “पूरे रघुनाथ मिश्र” का है ।आज सुबह आलोक(30) पुत्र लालमनि शुक्ला फांसी लगाने के कारण का‌ पता नहीं चला मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुटी।बताया जाता है कि कमरे में लगे लोहे के रॉड में उसने साड़ी के फंदे से लटककर जीवन लीला समाप्त कर ली।3-4माह पूर्व उसे पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी।

- Advertisement -

*सुलतानपुर- पीएम मोदी ने वर्चुअल बटन दबाकर 99 करोड़ की 25 सड़कों का किया लोकार्पण।*

सुलतानपुर- पीएम मोदी ने वर्चुअल बटन दबाकर 99 करोड़ की 25 सड़कों का किया लोकार्पण।