सुलतानपुर-स्वीप योजनान्तर्गत मतदाता साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूल/कॉलेजों में छात्र/छात्राओं को मतदान हेतु किया गया जागरूक

0 26

- Advertisement -

*स्वीप योजनान्तर्गत मतदाता साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूल/कॉलेजों में छात्र/छात्राओं को मतदान हेतु किया गया जागरूक।*

- Advertisement -

सुलतानपुर 16 मार्च/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में स्वीप योजनान्तर्गत मतदाता साक्षरता हेतु स्कूल/कॉलेजों में 11 मार्च, 2024 से 18 मार्च, 2024 तक निर्धारित तिथि के अनुसार Electrol Literacy clubs की वर्कशॉप दिनांक-15.03.2024 को महात्मागॉधी स्मारक इं0का0, सुलतानपुर में आयोजित की गयी, जिसमें नोडल अधिकारी श्री महेश सिंह, महात्मा गॉधी स्मारक इण्टर कॉलेज, सुलतानपुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें निम्नवत् विद्यालयों के नोडल एवं छात्र/छात्राएं प्रतिभाग किये। नोडल अधिकारी महेश सिंह, महात्मागॉधी स्मारक इं0का0, सुलतानपुर द्वारा मतदान हेतु जागरूक किया गया।
उन्होंने उक्त विद्यालयों के छात्र/छात्राओं को मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने हेतु जागरूक किया। उन्होंने कहा कि मत का प्रयोग जरूर करना चाहिये। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि अपने मत का प्रयोग स्वयं करे और दूसरों को भी अपने मत का प्रयोग के लिये प्रेरित करें, मतदान का प्रयोग पूर्ण रूप से निर्भय होकर करें। प्रतिभागी विद्यालयों की संख्या-10, विद्यालय 2-प्रतिभागी छात्र/छात्राओं की संख्या-36 रही।
————————————————–
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

*सुलतानपुर- उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में समस्त प्रभारी उड़नदस्ता टीम, समस्त प्रभारी (पुलिस) के साथ एमसीएमसी के सम्बन्ध में बैठक हुई आयोजित।*

सुलतानपुर- उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में समस्त प्रभारी उड़नदस्ता टीम, समस्त प्रभारी (पुलिस) के साथ एमसीएमसी के सम्बन्ध में बैठक हुई आयोजित।*