सुलतानपुर- सुपर मार्केट में प्रिशा मोबाइल एक्सेसीरीज का नगरपालिका के चेयरमैन द्वारा फीता काटकर किया गया उद्घाटन।

0 135

- Advertisement -

सुलतानपुर शहर के सुपर मार्केट में प्रिशा मोबाइल एक्सेसीरीज का आज उद्घाटन नगरपालिका के चेयरमैन प्रवीन अग्रवाल ने फीता काट कर किया।,इस दुकान के प्रोप्राइटर सत्यम शुक्ल ने प्रिशा मोबाइल एक्सेसीरीज खोलने की खुशी जाहिर की साथ ही कहा कि हमारे यहाँ सभी कम्पनियों के मोबाइल की एक्सेसरीज थोक रेट पर उपलब्ध है।बोट, वन प्लस,रियलमी,फायर बोल्ट,नोइस आदि सभी कम्पनियों के एक्सेसीरीज यहाँ उचित दामों पर उपलब्ध है। साथ ही बैक कवर,फ्लिप कवर,मेमोरी कार्ड,चार्जर,मोबाईल फोन में लगने वाले ग्लास भी उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं।सचिन शुक्ल ने दुकान के उद्घाटन के दौरान आ रहे अतिथियों का स्वागत किया।

*भाजपा नेत्री के ऊपर दिव्यांग व्यक्ति की जबरियन जमीन कब्जा करने व दबंगई करने का लग रहा है आरोप, डीएम के यहाँ पीड़ित ने लगाई फरियाद।*

- Advertisement -

भाजपा नेत्री के ऊपर दिव्यांग व्यक्ति की जबरियन जमीन कब्जा करने व दबंगई करने का लग रहा है आरोप,जिलाधिकारी के यहाँ पीड़ित ने लगाई फरियाद।

 

*सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।*

 

*दिव्यांग व्यक्ति ने भाजपा नेत्री पर जमीन कब्जा करने व दबंगई करने का लगाया आरोप,वीडियो किया वायरल।*