सुलतानपुर-समाजसेवियों ने किया रक्तदान, युवाओं से आगे आने का आहृवाहन*

0 50

- Advertisement -

*समाजसेवियों ने किया रक्तदान, युवाओं से आगे आने का आहृवाहन*

सुल्तानपुर : गुरु नानक देव जी लंगर सेवा ट्रस्ट के संयोजन में स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज के परिसर में स्थित रक्त कोष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 11 लोगों ने रक्तदान किया ।

- Advertisement -

इस अवसर पर रक्त कोष प्रभारी डॉक्टर आरके मिश्रा ने सभी रक्तदानियों को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए कहा कि सभी आम जनमानस को रक्त दान के कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए रक्तदान से शरीर में किसी भी तरह की कमजोरी नहीं आती

*सुलतानपुर/-रामपथ गमन मार्ग पर जानकी कुण्ड जलाशय का होगा जीर्णोद्धार, 90 लाख स्वीकृत*

सुलतानपुर/-रामपथ गमन मार्ग पर जानकी कुण्ड जलाशय का होगा जीर्णोद्धार, 90 लाख स्वीकृत*