सुलतानपुर- विद्यालयों का कायाकल्प को लेकर बीएसए की मौजूदगी में शिक्षक प्रधानाचार्य और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कार्यक्रम में हुए शामिल।

0 33

- Advertisement -

*प्रधान करें विद्यालयों का कायाकल्प, अध्यक्ष-प्रधानाध्यापक लाएं शिक्षा गुणवत्ता में सुधार : विधायक विनोद सिंह*

सुल्तानपुर : कायाकल्प योजना के तहत प्रधान प्राथमिक विद्यालयों का विकास करें और हर संभव संसाधन मुहैया कराने में जनप्रतिनिधि के रूप में सहयोग दें। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और प्रधानाचार्य मिलकर शिक्षा की गुणवत्ता सुधारें और प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को लाने विकास में सहभागी बनाएं। आप सभी मिलकर वातावरण सृजन का कार्यक्रम सफल करने में आगे आएं । यह बातें विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने कही। वे शहर से सटे दुबेपुर ब्लॉक मुख्यालय पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

- Advertisement -

बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी की मौजूदगी में शिक्षक प्रधानाचार्य और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कार्यक्रम में शामिल हुए। विधायक विनोद सिंह ने प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा के गुणवत्ता सुधारने और बच्चों को एक बेहतर वातावरण देने के लिए तीनों प्रमुख सहयोगियों को एक कड़ी में जुटकर कार्य करने का आवाहन किया। बोले बीएसए समेत अन्य अधिकारियों की तरफ से चल रहे सुधार कार्यक्रम काबिले तारीफ हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने कहा कि हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा और सरकार द्वारा योजनाओं का लाभ दिया जाए। उदयराज मौर्य खंड शिक्षा अधिकारी भदैंया, अपेक्षा त्रिपाठी डीसी, विधायक प्रतिनिधि राजेश पांडेय, दिलीप पांडेय , सुशील पांडेय सहित शिक्षक व जनप्रतिनिधि उपस्थिति रहे।

 

*सुल्तानपुर ब्रेकिंग-वन दरोगा की तहरीर पर तीन नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज।*

सुल्तानपुर ब्रेकिंग-वन दरोगा की तहरीर पर तीन नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज।