सुलतानपुर- लंभुआ कोतवाली पुलिस ने 2 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार।

0 148

- Advertisement -

*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*

लंभुआ कोतवाली पुलिस ने 2 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार। कोतवाली क्षेत्र के पठखौली रोड के पास से चेकिंग के दौरान हुई गिरफ्तारी। चांदा कोतवाली क्षेत्र के हैं पकड़े गए आरोपी। संतोष कुमार उपाध्याय व सर्वेश मिश्रा के रूप हुई आरोपियों की पहचान।

- Advertisement -

*प्रेस नोट- संख्या-59*
*दिनांक 10.03.2024*
*जनपद- सुलतानपुर*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर, श्री सोमेन वर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर की रोकथाम जुर्म, वांछित/वारंटी तथा अवैध शस्त्रो , मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थानो द्वारा कीगयी कार्यवाही -*

 

*थाना लम्भुआ*
प्रभारी निरीक्षक लम्भुआ मय पुलिस टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति , वाहन के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर पठखौली रोड से बायी तरफ बड़े आम के पेड़ के नीचे से 1.संतोष कुमार उपाध्याय पुत्र समर बहादुर उपाध्याय नि0 ग्राम फरमापुर थाना चांदा जिला सुलतानपुर 2. सर्वेश मिश्रा पुत्र कामता प्रसाद मिश्रा नि0 कस्बा कोईरीपुर मोहल्ला हनुमान नगर थाना चांदा जिला सुलतानपुर को 02 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा के साथ हिरासत पुलिस मे लिया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अपराधी ——— . 1.संतोष कुमार उपाध्याय पुत्र समर बहादुर उपाध्याय नि0 ग्राम फरमापुर थाना चांदा जिला सुलतानपुर
2. सर्वेश मिश्रा पुत्र कामता प्रसाद मिश्रा नि0 कस्बा कोईरीपुर मोहल्ला हनुमान नगर थाना चांदा जिला सुलतानपुर
गिरफ्तारी का स्थान – पठखौली रोड से बायी तरफ बड़े आम के पेड़ के नीचे

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1.व0उ0नि0 जसवीर सिंह
2.हे0का0 मनीष कुमार
3.का0 उमेश यादव
4.का0 नमित कुमार
बरामदगी— दोनो अभियुक्त के पास से कुल 02 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद होना ।

 

*थाना बल्दीराय*
थाना बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा बघौना बड़ी नहर पुल से वलीपुर रोड मोड़ से उमाकांत यादव पुत्र पारसनाथ यादव निवासी गोठवा मजरे बघौना थाना बल्दीराय सुलतानपुर को नाजायज एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद कारतूस जिंदा 315 बोर के साथ समय करीब 11.20 बजे उ0नि0 अनिल अवस्थी द्वारा गठित टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 42/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त उमाकांत यादव पुत्र पारसनाथ यादव निवासी गोठवा मजरे बघौना थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर को बाद विधिक कार्यवाही माननीय न्यायालय भेजा गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
1. उमाकांत यादव पुत्र पारसनाथ यादव निवासी गोठवा मजरे बघौना थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर उम्र 24 वर्ष
बरामदगी… एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर
अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –
1. उ0नि0 अनिल कुमार अवस्थी थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
2. उ0नि0 विजय कुमार गुप्ता थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
3. का0 मुलायम सिंह थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
4. का0 अमित कुमार थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर

*सुल्तानपुर – अज्ञात कारणों से युवक ने लगाई फांसी। पुलिस मौके पर।*

सुल्तानपुर – अज्ञात कारणों से युवक ने लगाई फांसी। पुलिस मौके पर।