सुलतानपुर- राजस्व संग्रह अमीनों ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन।

0 170

- Advertisement -

*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*

 

राजस्व संग्रह अमीनों ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना को संबोधित ज्ञापन। पुरानी पेंशन बहाली समेत सोप 11 सूत्रीय मांग पत्र। जिलाध्यक्ष भृगुदेव तिवारी और जिला मंत्री राम निरंजन की उपस्थिति में अमीनों ने जताया आक्रोश। लंबित भुगतान सुनिश्चित करने, प्रोन्नति पत्र परिषद भेजे जाने, तहसील सदर और कादीपुर में संग्रह अमीन कक्षा मरम्मत करने, अमीनों से वसूली के अतिरिक्त अन्य कार्य न लिए जाने, अमीनों का शहरी और ग्रामीण वसूली मानक फिर से समीक्षा कराने, राजस्व बंदी गृह को खाली कराकर राजस्व बंदी की व्यवस्था करने का उठाया मुद्दा।

- Advertisement -

*सुलतानपुर। इंस्टाग्राम के सहारे किशोरी को प्रेमजाल में फंसाकर हवाई जहाज से बुलाया आरोपी हैदराबाद, कोर्ट ने सुनाई सजा।*

सुलतानपुर। इंस्टाग्राम के सहारे किशोरी को प्रेमजाल में फंसाकर हवाई जहाज से बुलाया आरोपी हैदराबाद, कोर्ट ने सुनाई सजा।