सुलतानपुर-मुख्यमंत्री विवाह योजना के बने शादी मंडप में एक मुस्लिम जोड़े को लेकर 65 जोड़े परिणय में सूत्र बंधे, दो विधायक ने दिया आर्शीवाद,नवविवाहित जोड़ों पर की फूलों की वर्षा।

0 39

- Advertisement -

मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह कार्यक्रम में दो विधायक की मौजूदगी ने 65 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।

ब्लाक परिसर में बने मंडप में 65 जोड़ों में एक मुस्लिम जोड़े ने एक-दूसरे के साथ जीने मरने की खाई कसमें।

 

- Advertisement -

सुल्तानपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शनिवार को दोस्तपुर ब्लॉक में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जहां बने मंडप में दो विधायक की मौजूदगी में 65 जोड़ों ने एक-दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाई।इस शादी योजना में मुस्लिम जोड़ों की संख्या एक थी।
ब्लॉक में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान राज बाबू उपाध्याय विधायक सदर और राजेश गौतम विधायक कादीपुर ने नवविवाहित जोड़ों पर फूलों की वर्षा करते हुए सुखद जीवन की मंगलकामना की और कहा कि शासन की ओर से प्रत्येक जोड़े के विवाह पर 51 हजार रुपये खर्च किए गए हैं। इसमें से 35 हजार रुपये कन्या के खाते में जमा कराए गए। शेष धनराशि से दैनिक उपयोग की वस्तुएं उपलब्ध कराई गईं। वही विधायक राज बाबू उपाध्याय ने कहा कि सरकार ने बेटियों के विवाह के भारी खर्च से समाज को मुक्ति देने के लिए इस महत्वाकांक्षी योजना को शुरू किया है। इस योजना के शुरू होने से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को अपनी कन्याओं के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।वही इस सामुहिक शादी के कार्यक्रम में आए हुए लोगों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई। इस कार्यक्रम में मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित सिंह,बीडीओ अरविंद सिंह, एकांउटेन्ट अजय चौरसिया, एडीओ समाज कल्याण मुदित कुमार,एडीओ समाज कल्याण दूबेपुर विपिन कुमार व ब्लाक कर्मी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

*सुल्तानपुर- टांटिया नगर के गोमती नदी पुल पर चल रहे मरम्मत का कार्य हुआ पूर्ण। वाहनो का आवागमन शुरू।*

सुल्तानपुर- टांटिया नगर के गोमती नदी पुल पर चल रहे मरम्मत का कार्य हुआ पूर्ण। वाहनो का आवागमन शुरू।