सुलतानपुर पुलिस द्वारा जनपद में की गई कार्यवाही, देखे विस्तृत रिपोर्ट

0 43

- Advertisement -

*प्रेस नोट- संख्या-66*
*दिनांक 16.03.2024*
*जनपद- सुलतानपुर*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर, श्री सोमेन वर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर की रोकथाम जुर्म, वांछित/वारंटी तथा अवैध शस्त्रो , मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थानो द्वारा कीगयी कार्यवाही -*

- Advertisement -

*थाना कोतवाली देहात*
थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी अभियुक्त रामभवन यादव पुत्र रामलखन निवासी ग्राम नौबस्ता थाना कोतवाली देहात संबंधित वाद सं0 1549/97 धारा 379/411 भा0द0वि0 जिसके विरूध्द माननीय न्यायालय द्वारा गैरजमानती वारण्ट जारी किया गया था । को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय के समक्ष किया गया ।

*थाना गोसाईगंज*
प्र0नि0 धीरज कुमार मय हमराह पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 97/2024 धारा 376/504,506 भादवि0 सें सम्बंधित अभियुक्त मेराज पुत्र अनीश खान ग्राम रुकुनपुर दामोदरा थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर को मोतीगंज बाजार से गिरफ्तार कर सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
गिरफ्तार अभि0-
1. मेराज पुत्र अनीश खान ग्राम रुकुनपुर दामोदरा थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. प्र0नि0 धीरज कुमार
2. सुनील कुमार यादव

*थाना चांदा पुलिस टीम द्वारा अपहृता को 12 घण्टे में सकुशल बरामद किया ।*

*पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर श्री सोमेन बर्मा को थाना चांदा से एक युवती के अपहरण की सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना चांदा को टीमें गठित कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । थाना चांदा पुलिस द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत करके महिला को सकुशल बरामद किया गया है तथा महिला को परिजनों को सुपुर्द किया गया । महिला द्वारा परिजनों को भ्रमित करने के उद्देश्य से फोन पर कॉल करके अपहरण की सूचना दी गई थी, जो वायरल हुआ था । फिर भी प्रकरण की गहनता से जांच करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।*

*मीडिया सेल*
*सुलतानपुर*

*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा प्रतिदिन चलाया जा रहा महिला जागरूकता व सशक्तिकरण अभियान फेज-4.0*

*समस्त थानों की महिला पुलिसकर्मियों की टीम द्वारा महिला सशक्तिकरण के दृष्टिगत बाजारों, प्रमुख मार्गो, स्कूल/कॉलेजों आदि पर चौपाल लगाकर छात्र-छात्राओ को मिशन शक्ति व साइबर अपराध के बारे में किया जा रहा है जागरूक*

जनपद के समस्त थानों द्वारा उ0प्र0 शासन की मंशा के अनुरूप महिलाओं/बेटियों को स्वावलंबी और सुरक्षित बनाने तथा उनके अधिकारों के सम्बंध में जागरुक करने व उनके साथ घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी रोकथाम करते हुए उनमें सुरक्षा/आत्मविश्वास की भावना जागृत करने के उद्देश्य से ‘‘मिशन शक्ति” अभियान फेज 4.0 के तहत आज दिनांक-16.03.2024 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर श्री सोमेन बर्मा के निर्देशन में पुलिस द्वारा जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में विद्यालयों में जाकर उपस्थित छात्र/छात्राओं को मिशन शक्ति व साइबर अपराध के बारे में जागरुक किया गया। इसी क्रम में जनपदीय पुलिस के समस्त थानों की एंटी रोमियो टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों/बीटों/स्कूल/कॉलेज, कोचिंग संस्थानों, मंदिरों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओ/बलिकाओं से संवाद कर उन्हें महिलाओं की सुरक्षा हेतु विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों जैसे- वुमेन पावर लाइन 1090,महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं अन्य सीयूजी नम्बरों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया।

*सुलतानपुर-वरिष्ठ अधिवक्ता राम अचल मिश्रा को जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी के पद पर हुए नियुक्त।*

सुलतानपुर-वरिष्ठ अधिवक्ता राम अचल मिश्रा को जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी के पद पर हुए नियुक्त।