सुलतानपुर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 87

- Advertisement -

: *प्रेस नोट- संख्या-56*
*दिनांक 06.03.2024*
*जनपद- सुलतानपुर*

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर, श्री सोमेन वर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर की रोकथाम जुर्म, वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर महोदय के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 06.03.2024 को थाना मोतिगरपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 0049/2024 धारा 323/376D/452/506 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1. सचिन कुमार पुत्र मनोज कुमार , 2. सूरज कुमार पुत्र खदेरू नि0गण धनी का पुरवा नानेमऊ थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर को “सावरण कोल्ड स्टोर मोड़ के पास” से गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय भेजा गया है ।

- Advertisement -

*गिरफ्तारी विवरण:-*
1. सचिन कुमार पुत्र मनोज कुमार उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम धनी का पुरवा नानेमऊ थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर
2. सूरज कुमार पुत्र खदेरू उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम धनी का पुरवा नानेमऊ थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर
[ *प्रेस नोट- संख्या-56*
*दिनांक 06.03.2024*
*जनपद- सुलतानपुर*

*थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।*

*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर के निर्देशन व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में आज दिनांक 06.03.2024 को नवसृजित थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 01/24 धारा 506 भादवि0 व 67 आईटी एक्ट में प्रकाश में आये अभियुक्त संजय कुमार यादव पुत्र इन्द्रपाल यादव, निवासी-कोड़रा थाना शिवगढ जनपद सुलतानपुर, उम्र करीब 32 वर्ष को समयः14.10 बजे उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक अदद मोबाइल फोन बरामद कर नियमानुसार मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेजा गया। अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अपने गाँव की एक महिला के नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसे बदनाम करने की नियत से फेसबुक पर वायरल किया गया था। जिसकी शिकायत कुछ दिनों पूर्व महिला द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर माहोदय से मिलकर की गयी थी जिसकी जॉच के क्रम साइबर के तकनीकी एक्सपर्टो द्वारा अभियुक्त उपरोक्त का नाम प्रकाश में लाया गया तदनुसार विधिक कार्यवाही की गयी।*

*गिरफ्तारी अभियुक्त विवरण* – अभियुक्त संजय कुमार यादव पुत्र इन्द्रपाल यादव, निवासी-कोड़रा थाना शिवगढ जनपद सुलतानपुर, उम्र करीब 32 वर्ष।
*बरामदगीः-* एक अदद मोबाइल (ओप्पो)
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव
2. उपनिरीक्षक श्री जगदीश सिंह
3. आरक्षी ना0पु0 एजाज खान
4. महिला आरक्षी पारूल सिंह

*सुल्तानपुर-बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने चलाई तबादला एक्सप्रेस।*

सुल्तानपुर-बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने चलाई तबादला एक्सप्रेस।