सुलतानपुर- पिकअप ड्राइवर की लापरवाही से युवक की गई जान।

0 94

- Advertisement -

*सड़क हादसे में युवक की मौत*
——————-

(सुल्तानपुर) पिकअप ड्राइवर की लापरवाही से युवक की जान आफत में पड़ी ।बताया जाता है कि युवक बाइक से शहर की ओर से अहिमाने (कोतवाली देहात) की तरफ जा रहा था ।तभी हाईवे पर लापरवाही पूर्वक पिकअप के ड्राइवर ने वाहन को बैक किया । वह इस दरमियां उसने सड़क की ओर निगाह नही दौड़ाई।इधर बाइक सवार युवक अचानक से पिकअप में जा भिड़ा ।प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो ड्राइवर ने दोबारा गाड़ी आगे करके उसके ऊपर चढ़ा दी । जिससे युवक की हालत बेहद नाजुक हो गईहै। आसपास के लोगों ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया है। अस्पताल में चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया है।

- Advertisement -

*सुलतानपुर-कटका मयांग रोड निर्माण को लेकर कटका क्लब सामाजिक संस्था द्वारा सुल्तानपुर सदर विधायक को अंगवस्त व बुके देकर किया स्वागत*

सुलतानपुर-कटका मयांग रोड निर्माण को लेकर कटका क्लब सामाजिक संस्था द्वारा सुल्तानपुर सदर विधायक को अंगवस्त व बुके देकर किया स्वागत ।