सुलतानपुर- नगर कोतवाली पुलिस को मिला लावारिस बैग, संपर्क करें।
*नगर कोतवाली पुलिस को मिला लावारिस बैग, संपर्क करें*
सुल्तानपुर : नीलम (34 वर्ष) पुत्री राजनारायण
मित्तूपुर जिला जौनपुर नाम पते वाली महिला का पर्स नगर कोतवाली पुलिस को शहर के अमहट क्षेत्र में लावारिस स्थिति में मिला है। पर्स में कई बैंक के एटीएम , पैन कार्ड और आधार कार्ड समेत 3300 रुपए नकद मिले हैं। नगर कोतवाल श्रीराम पांडे ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा महिला शहर के कृष्णा नगर की बताई जा रही है। जिस महिला का पर्स है। वह नगर कोतवाली में आकर संपर्क करते हुए अपना सामान प्राप्त कर सकती है।
*सुलतानपुर- 85 वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर वाले मतदाता अपने निवास स्थान से फार्म-12डी में आवेदन कर, अपने मताधिकार का कर सकते हैं उपयोग-गौरव शुक्ल।*