सुलतानपुर- खाता फ्रीज मामले को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन।

0 59

- Advertisement -

*खाता फ्रीज मामले को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन*

*भाजपा की दमनकारी नीतियों से नहीं डरेंगे हम: अभिषेक सिंह राणा*

- Advertisement -

सुल्तानपुर। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के खाते से 135 करोड़ लेकर खाता फ्रीज किए जाने और अभी दो दिन पूर्व 1823.08 करोड रुपए पुनः भुगतान करने के लिए इनकम टैक्स द्वारा भेजी गई नोटिस को लेकर कांग्रेसियों ने नाराजगी जाहिर की और विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेजा। कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व व शहर अध्यक्ष शकील अंसारी की उपस्थिति में कई दर्जन कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में आये सिटी मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। दरअसल कुछ दिनों पूर्व आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस के खाते से 135 करोड रुपए ट्रांसफर करा कांग्रेस के विभिन्न बैंक खातों को फ्रीज करा दिया गया, और अभी दो दिन पूर्व 1823.08 करोड रुपए भुगतान के लिए इनकम टैक्स द्वारा एक बार फिर कांग्रेस पार्टी को नोटिस भेजी गई, जिसे लेकर कांग्रेसियों में आक्रोश व्याप्त है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है, आम लोकसभा चुनाव के समय अपनी हार के डर से भाजपा सरकारी संस्थाओ के माध्यम से कांग्रेस के खिलाफ़ घिनौनी साजिश कर रही है। लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता व नेता भाजपा व इनकी एजेंसियों की दमनकारी नीतियों से डरने वाले नहीं है, हम अंतिम समय तक लड़ेंगे और जीतने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। वहीं उन्होंने कहा कि देश में इलेक्टोरल बॉन्ड के घोटाले में शामिल भाजपा का काला सच देश के सामने उजागर हो चुका है, जिसे छुपाने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार इंडिया गठबंधन दलों के तमाम नेताओं पर ईडी, सीबीआई व इनकम टैक्स आदि एजेंसियों का दुरुपयोग कर उन्हें डराने व कमजोर करने का काम कर रही है लेकिन कांग्रेस के साथ साथ इंडिया गठबंधन के लोग डरने वाले नहीं है। शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा कि भाजपा के इशारे पर सरकारी एजेंसियों ने ऐसे समय में कांग्रेस का खाता फ्रिज किया है जिससे कांग्रेस लोकसभा चुनाव में कमजोर पड़ जाए, भाजपा के इस लोकतांत्रिक कृत्य का जनता आने वाले चुनाव में अवश्य ही जवाब देगी।

ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेसियों ने महामहिम राष्ट्रपति से कांग्रेस के सभी खातों को पुनः चालू करने की मांग की। इस मौके पर जिला प्रवक्ता नफीस फारुकी,उपाध्यक्ष सुब्रत सिंह सनी,पवन मिश्र कटांवा,महासचिव ममनून आलम,अतहर नवाब, शहर उपाध्यक्ष महेश मिश्र, दिनेश मिश्र,अर्श खान लकी, राजेश श्रीवास्तव, सेवादल अध्यक्ष अरुण तिवारी, मीनू यादव, सचिव प्रदीप सिंह, प्रेमचंद, अवधेश गौतम, गुड्डू जायसवाल,राहुल मिश्र, ज़मींदार यादव, राम चन्द्र कोरी, इमरान अहमद आदि लोग मौजूद रहे।