सुलतानपुर-अयोध्या पुलिस ने ताज ट्रेवल्स के मालिक ताज व संजय सिंह को दबोचा, लूट व अपहरण’ में भेजा जेल।*

0 241

- Advertisement -

*’लूट व अपहरण’ में अयोध्या पुलिस ने ताज ट्रेवल्स के मालिक ताज व संजय सिंह को दबोचा, भेजा जेल*

सुलतानपुर/अयोध्या-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या के आदेश व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी अयोध्या के पर्वेक्षण में अयोध्या कोतवाल मनोज शर्मा द्वारा गठित की गयी टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए अयोध्या कोतवाली में पंजीकृत केस 629/2023 धारा 147/323/365/392/504/506/419/420/120बी भादवि से सम्बंधित वांछित अभियुक्तगण संजय सिंह निवासी रुपापुर थाना कुडवार व ताज मोहम्मद ताज बस सर्विस चर्च कम्पाउंड निकट तिकोनिया पार्क कोतवाली नगर को उनके उनके घर के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।

- Advertisement -

*सुलतानपुर-विधायक ताहिर ने इसौली वासियों को दी‌ पांच श्मशान घाट और हाईमास्ट की सौगात।*

सुलतानपुर-विधायक ताहिर ने इसौली वासियों को दी‌ पांच श्मशान घाट और हाईमास्ट की सौगात।