सुलतानपुर-अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का जिला कार्यकारिणी की एक अहम बैठक हुई संपन्न।

0 26

- Advertisement -

*आकाश जायसवाल अक्कू को युवा जिला अध्यक्ष व अंकित अग्रहरि को युवा जिला महामंत्री मनोनीत किया गया।*

*अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल।*

- Advertisement -

सुल्तानपुर। जनपद में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल सदैव व्यापारियों के हित के लिए आवाज उठाने का कार्य करता है, जिस वजह से जनपद के प्रत्येक व्यवसायी संगठन में सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।
इसी क्रम में जिला कार्यकारिणी की एक अहम बैठक जिला अध्यक्ष विजय प्रधान की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर संपन्न हुई, जिसमें प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय व क्षेत्रीय प्रभारी अवध क्षेत्र अमर बहादुर सिंह के अनुमोदन पर सतनाम सिंह बग्गा को जिला युवा प्रभारी एवं आकाश जायसवाल अक्कू को युवा जिला अध्यक्ष व अंकित अग्रहरि को युवा जिला महामंत्री का मनोनयन जिला प्रभारी प्रवीन्द्र भालोठिया व वरिष्ठ जिला महामंत्री अम्बरीश मिश्रा ने प्रदान किया।
वरिष्ठ जिला महामंत्री अम्बरीश मिश्रा ने जिला युवा अध्यक्ष व जिला युवा महामंत्री को अति शीघ्र पूरी कार्यकारिणी गठित कर सूची उपलब्ध कराने की हिदायत दी, ताकि जल्द से जल्द जिले की अन्य इकाइयों, बाजारों एवं तहसीलों का गठन किया जा सके।
बैठक में अन्य कई मुद्दों पर चर्चा परिचर्चा की गई , जिस पर जिला कार्यकारिणी द्वारा जल्द ही कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।


इस मौके पर जिला महामंत्री मनीष साहू, जिला कोषाध्यक्ष शैलेंद्र बरनवाल,जिला सह प्रभारी प्रमोद अग्रवाल,जिला उपाध्यक्ष अंकुर तिवारी, जिला मंत्री अरविंद पांडेय, नगर उपाध्यक्ष नारायण राय, नगर उपाध्यक्ष चंद्र देव मिश्रा,आदि कई पदाधिकारीगण उपस्थिति रहे।

*सुलतानपुर-नगर पालिका की अवैध पार्किंग वसूली निविदा निरस्तीकरण की उठाई मांग*

सुलतानपुर-नगर पालिका की अवैध पार्किंग वसूली निविदा निरस्तीकरण की उठाई मांग*