सुल्तानपुर ब्रेकिंग-गांजा-पिस्टल व अवैध तमंचे के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार।

0 92

- Advertisement -

*सुल्तानपुर ब्रेकिंग-गांजा-पिस्टल व अवैध तमंचे के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार। प्रतापगंज अहिमाने से प्रतापगढ़ के युवक के उड़ाये थे 35 हजार रुपए। पुलिस ने आरोपी अब्दुल बिलाल निवासी दरियापुर सूरज टाकीज के पास से बरामद किया पिस्टल व 5500 रुपए। आरोपी सलमान निवासी कजियाना कोतवाली प्रतापगढ़ के पास से बरामद हुआ 5080 रुपए व अवैध तमंचा। चोरी की बाइक व 460 ग्राम गांजा भी हुआ बरामद। कोतवाली देहात पुलिस ने विकवाजीतपुर के पास से की है गिरफ्तारी।

[*प्रेस नोट- संख्या-57*
*दिनांक 07.03.2024*
*जनपद- सुलतानपुर*

- Advertisement -

*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर, श्री सोमेन वर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर की रोकथाम जुर्म, वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत की गयी कार्यवाही -*

*थाना कोतवाली देहात*
थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर दिनांक 4.3.2024 को वादी श्री विपिन कुमार पुत्र शिव कुमार निवासी मोहल्ला चौंक थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ से चोरी किए गये 35000रूपये की घटना के संबंध मे पंजीकृत कराये गये मु0अ0सं0 109/2024 धारा 379भा0द0वि0 का अनावरण करते हुए आज समय 12.10 बजे हाइवे शम्भूगंज मोड वहद ग्राम विकवाजीतपुर से अभियुक्त 1- अब्दुल विलाल उर्फ बाबू पुत्र अब्दुल मलिक उम्र करीब 24 वर्ष नि0 दरियापुर सूरज टाकीज के पास थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर के कब्जे से एक अदद पिस्टल 32 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस एवं नगद 5500 रूपये बरामद हुआ । तथा अभियुक्त 2-सलमान पुत्र कमामुद्दीन उम्र 22 वर्ष नि0 कजियाना मोहल्ला थाना को0नगर जनपद प्रतापगंढ के कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस 12 एवं नगद 5080 रूपये बरामद हुआ । बरामद नकद रूपये जो मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गये रूपये के बचे हुए रूपये है ।तथा अभियुक्तगण के कब्जे से मौके से बरामद मोटरसाईकिल सुपर स्पलेण्डर जिसकी नम्बर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नम्बर UP 72 AW 8017 मे 1 कि0ग्रा0 460 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया । इस संबंध मे थाना स्थानीय पर क्रमश : मु0अ0सं0 116/2024 धारा 3/25 आर्म्स विरूध्द अब्दुल विलाल उर्फ बाबू व मु0अ0सं0 117/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट विरूध्द सलमान पुत्र कमामुद्दीन उपरोक्त एवं मु0अ0सं0 118/2024 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0एक्ट विरूध्द 1अब्दुल विलाल उर्फ बाबू 2 सलमान पुत्र कमामुद्दीन उपरोक्त दोनो अभियुक्तगण के विरूध्द पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जाने हेतु भेजा गया ।
*बरामदगी –* 1-चोरी किए गये नकद 10580 रूपये
2- एक अदद पिस्टल मुंगेर .32 बोर व 3 अदद जिन्दा कारतूस 7.65
3- एक अदद अबैध तमंचा व दो अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर
4- अवैध गांजा 1 किलो 460 ग्राम
*गिरफ्तारी टीम –* 1- प्रभारी निरीक्षक श्री श्याम सुन्दर
2- उ0नि0 श्री मो0तनवीर खा
3-उ0नि0 श्री विनय कुमार सिंह
4- का0 प्रदीप चौधरी
5-का0 आकाश सिंह
6-हे0का0 विकास सिंह ( स्वाट टीम )
7-हे0का0 तेजभान ( स्वाट टीम )
8- हे0का0 अनुराग सिंह( स्वाट टीम )

*थाना गोसाईगंज*
थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर पंजीकृत अभियोग में मु0अ0सं0 67/2024 धारा 498ए / 304 बी भा0द0वि0 व ¾ डी.पी एक्ट मे वांछित अभियुक्त उमाशंकर तिवारी पुत्र स्व0 अनिल तिवारी नि0 किठावां थाना गोसाईगंज सुलतानपुर व अभियुक्ता नीलम तिवारी पत्नी स्व0 अनिल तिवारी नि0गण ग्राम किठावां थाना गोसाईगंज सुलतानपुर को सुदनापुर बाजार से समय करीब 08.05 बजे सुबह गिरफ्तार कर सम्बन्धित मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार अभि0-* 1.अभियुक्त उमाशंकर तिवारी पुत्र स्व0 अनिल तिवारी नि0 किठावां थाना गोसाईगंज सुलतानपुर
2. अभियुक्ता नीलम तिवारी पत्नी स्व0 अनिल तिवारी नि0गण ग्राम किठावां थाना गोसाईगंज सुलतानपुर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-*
1. उ0नि0 भारत सिंह
2. का0 प्रमोद कुमार
3. म0का0 रिंकू यादव
[*प्रेस नोट-*
*जनपद- सुलतानपुर*
*दिनाँक-07.03.2024*

*मण्डलायुक्त महोदय अयोध्या मण्डल अयोध्या एवं पुलिस महानिरीक्षक महोदय अयोध्या परिक्षेत्र द्वारा जनपद सुलतानपुर का भ्रमण/निरीक्षण किया गया ।*

आज दिनांक-07.03.2024 को श्रीमान मण्डलायुक्त महोदय अयोध्या मण्डल अयोध्या एवं श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय अयोध्या परिक्षेत्र द्वारा जनपद सुलतानपुर का भ्रमण/निरीक्षण किया गया । सर्वप्रथम मण्डलायुक्त महोदय एवं पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अमहट मण्डी परिसर में चुनाव पोलिंग पार्टी रवाना , स्ट्रागरुम व मतगणना स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं एवं तैयारियो के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या श्री प्रवीण कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय व शाखाओं का निरीक्षण किया गया । इस दौरान पुलिस कार्यालय में आपनी समस्याओ को लेकर आये हुए जनता के लोगो की शिकायतो को सुना गया तथा समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देश दिये गये तत्पश्चात महोदय द्वारा क्षेत्राधिकारी कार्यालय , प्रधान लिपिक कार्यालय , चुनाव सेल , आईजीआरएस कार्यालय , महिला सम्मान प्रकोष्ट व अन्य कार्यालयो का निरीक्षण किया गया तथा अभिलेखो का अवलोकन कर सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । महोदय द्वारा गोष्ठी कर आगामी त्योहारो एवं चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

*मीडिया सेल*
*सुलतानपुर पुलिस*

*राष्ट्रपिता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में अमित शाह व दो अन्य के खिलाफ दर्ज मानहानि केस में अब 11 मार्च को होगी सुनवाई।*

राष्ट्रपिता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में अमित शाह व दो अन्य के खिलाफ दर्ज मानहानि केस में अब 11 मार्च को होगी सुनवाई।