सुलतानपुर-रूफटॉप ऑनग्रिड सोलर पावर प्लाण्ट घरेलू संयंत्र लगाने पर भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है अनुदान।

0 40

- Advertisement -

*भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत घरेलू विद्युत कनेक्शन के आधार पर रूफटॉप ऑनग्रिड सोलर पावर प्लाण्ट घरेलू संयंत्र लगाने पर भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है अनुदान।*

सुलतानपुर 16 मार्च/परियोजना अधिक यूपीनेडा ने बताया है कि उपभोक्ता द्वारा अपने घरेलू विद्युत कनेक्शन की क्षमता के आधार पर रूॅफटॉप आनग्रिड सोलर पावर प्लाण्ट घरेलू संयंत्र लगवाने हेतु एम0एन0आर0ई0 भारत सरकार द्वारा संचालित योजना पी0एम0 सूर्यघर मुफ्त विजली योजना अन्तर्गत राष्ट्रीय पोर्टल pmsuryaghar.gov.in पर अनिवार्य रूप से अपना पंजीकरण एवं आवेदन कराने के उपरान्त यूपीनेडा में पंजीकृत वेण्डर की सूची में से किसी भी वेण्डर का चयन कर लाभार्थी द्वारा अपनी सुविधानुसार संयंत्र की स्थापना करा सकते है। उन्होंने बताया कि संयंत्र की स्थापना के उपरान्त केन्द्रीय एवं राज्यानुदान दोनो का लाभ प्राप्त कर सकते हे। राज्यानुदान एवं केन्द्रानुदान की धनराशि राज्य सरकार तथा भारत सरकार द्वारा संयंत्र की क्षमता के आधार पर लाभार्थी के खाते में डीबीटी के माध्यम से प्राप्त होगा।
उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में संयन्त्र की लागत तथा अनुदान आदि का विवरण निम्नानुसार लागू एवं अनुमन्य है। स्वीकृत विद्युत भार 01 कि0वा0 पर संयंत्र की अनुमानित लागत लगभग 65000 रू0, भारत सरकार द्वारा अनुमन्य अनुदान 30000 रू0, राज्य सरकार द्वारा अनुमन्य अनुदान 15000 रू0, कुल अनुमन्य अनुदान 45000 रू0, लाभार्थी/उपभोक्ता द्वारा वहन की जाने वाली अंशदान धनराशि 20000 रू0 है। इसी प्रकार 02 कि0वा0 पर संयंत्र की अनुमानित लागत लगभग 130000 रू0, भारत सरकार द्वारा अनुमन्य अनुदान धनराशि 60000 रू0, राज्य सरकार द्वारा अनुमन्य अनुदान धनराशि 30000 रू0, कुल अनुमन्य अनुदान 90000 रू0, लाभार्थी/उपभोक्ता द्वारा वहन की वाला अंशदान धनराशि 40000 रू0 हैं। 03 कि0वा0 पर संयन्त्र की अनुमानित लागत लगभग 180000 रू0, भारत सरकार द्वारा अनुमन्य अनुदान धनराशि 78000 रू0, राज्य सरकार द्वारा अनुमन्य अनुदान धनराशि 30000 रू0, कुल अनुमन्य अनुदान 108000 रू0, लाभार्थी/उपभोक्ता द्वारा वहन की जाने वाली अंशदान धनराशि 72000 रू0 है। 04 कि0वा0 पर संयन्त्र की अनुमानित लागत लगभग 240000 रू0, भारत सरकार द्वारा अनुमन्य अनुदान धनराशि 78000 रू0, राज्य सरकार द्वारा अनुमन्य अनुदान धनराशि 30000 रू0, कुल अनुमन्य अनुदान 108000 रू0, लाभार्थी/उपभोक्ता द्वारा वहन की जाने वाली अंशदान धनराशि 132000 रू0 है। स्वीकृत विद्यृत भार 05 कि0वा0 पर संयन्त्र की अनुमानित लागत लगभग रू0 275000, भारत सरकार द्वारा अनुमन्य अनुदान धनराशि 78000 रू0, राज्य सरकार द्वारा अनुमन्य अनुदान धनराशि 30000 रू0, कुल अनुमन्य अनुदान 108000 रू0, लाभार्थी/उपभोक्ता द्वारा वहन की जाने वाली अंशदान धनराशि 167000 रू0 है। 06 कि0वा0 पर संयन्त्र की अनुमानित लागत लगभग 330000 रू0, भारत सरकार द्वारा अनुमन्य अनुदान धनराशि 78000 रू0, राज्य सरकार द्वारा अनुमन्य अनुदान धनराशि 30000 रू0, कुल अनुमन्य अनुदान 108000 रू0, लाभार्थी/उपभोक्ता द्वारा वहन की जाने वाली अंशदान धनराशि रू0 222000 है।
उन्होंने बताया कि 07 कि0वा0 पर संयन्त्र की अनुमानित लागत लगभग 385000 रू0, भारत सरकार द्वारा अनुमन्य अनुदान धनराशि 78000 रू0, राज्य सरकार द्वारा अनुमन्य अनुदान धनराशि 30000 रू0, कुल अनुमन्य अनुदान रू0 108000, लाभार्थी/उपभोक्ता द्वारा वहन की जाने वाली अंशदान धनराशि 277000 रू0 है। स्वीकृत विद्युत भार 08 कि0वा0 पर संयन्त्र की अनुमानित लागत लगभग 400000 रू0, भारत सरकार द्वारा अनुमन्य अनुदान धनराशि 78000 रू0, राज्य सरकार द्वारा अनुमन्य अनुदान धनराशि 30000 रू0, कुल अनुमन्य अनुदान 108000 रू0, लाभार्थी/उपभोक्ता द्वारा वहन की जाने वाली अंशदान धनराशि 292000 रू0 है। 09 कि0वा0 पर संयन्त्र की अनुमानित लागत लगभग 450000 रू0, भारत सरकार द्वारा अनुमन्य अनुदान धनराशि 78000 रू0, राज्य सरकार द्वारा अनुमन्य अनुदान धनराशि 30000 रू0, कुल अनुमन्य अनुदान 108000 रू0, लाभार्थी/उपभोक्ता द्वारा वहन की जाने वाली अंशदान धनराशि 342000 रू0 है तथा स्वीकृत विद्यृत भार 10 कि0वा0 पर संयंत्र की अनुमानित लागत लगभग रू 500000, भारत सरकार द्वारा अनुमन्य अनुदान धनराशि 78000 रू0, राज्य सरकार द्वारा अनुमन्य अनुदान धनराशि 30000 रू0, कुल अनुमन्य अनुदान 108000 रू0, लाभार्थी/उपभोक्ता द्वारा वहन की जाने वाली अंशदान धनराशि 392000 रू0 है।
उन्होंने बताया कि सोलर पावर प्लाण्ट संयंत्र क्षमता 01 किलोवाट से लगभग 05 यूनिट की दर से प्रतिदिन विद्युत का उत्पादन होता है। उदाहरण स्वरूप 01 किलोवाट संयंत्र से 01 माह में लगभग 150 यूनिट विद्युत का उत्पादन होगा, जिससे उपभोक्ता को प्रतिमाह 1500 यूनिट बिजली के बिल में बचत होगी अर्थात 150 यूनिट बिजली का लाभ प्राप्त होगा। इस प्रकार संयंत्र पर व्यय की गयी धनराशि की वापसी लगभग 04 वर्ष की अवधि में वापस प्राप्त हो जाती है। विस्तृत जानकारी हेतु जनपद सुलतानपुर में कार्यालय परियोजना अधिकारी यूपीनेडा के जनपदीय कार्यालय जिला पंचायत भवन परिसर सुलतानपुर से प्राप्त की जा सकती है अथवा परियोजना अधिकारी यूपीनेडा के विभागीय सी0यू0जी0 मोबाइल नम्बर 9415609045 पर सम्पर्क कर कार्यक्रम के विषय में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
————————————-
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

*सुलतानपुर-स्वीप योजनान्तर्गत मतदाता साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूल/कॉलेजों में छात्र/छात्राओं को मतदान हेतु किया गया जागरूक*

सुलतानपुर-स्वीप योजनान्तर्गत मतदाता साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूल/कॉलेजों में छात्र/छात्राओं को मतदान हेतु किया गया जागरूक