हसनपुर रियासत के कुँवर ने जिलाधिकारी के जनतादरबार में लगाई महल को बचाने की फरियाद, दिखाया सीसीटीवी की वीडियो।

0 601

- Advertisement -

वारिश हसनपुर रियासत ने जनपद के जिलाधिकारी और कप्तान ने अपने रियासत को बचाने की फरियाद लगाई ,दरअसल यह मामला सुलतानपुर जनपद के थाना बधुआ कला क्षेत्र में स्थित हसनपुर रियासत के वारिस कुँवर
मसूद अली खान का है।

- Advertisement -

*हसनपुर रियासत के महल कब्जाने का विवाद पहुंचा जिलाधिकारी के जनतादरबार, कप्तान ने सुनी कुँवर की फरियाद*

इनका आरोप है कि इनके पूर्वज के बनाये गए महल को कबज़ा करने की नियत से विपक्षी गण लगातार प्रयास कर रहे थे। कई बार पत्थराव हुआ, जिसकी सी सी. टी. वी फुटेज कप्तान को दिखाई गई। उन्होंने आगे बताया कि 12 फरवरी की सुबह विपक्षियों द्वारा महल पर धावा बोलकर ताला तोड़कर घर में रखा सारा सामान “लूट ले गर गए। उसका वीडियो फुटेज कप्तान को दिखाया, वीडियो और शिकायती पत्र को लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने जांच कराने का भरोसा दिया।पीड़ित हसनपुर रियासत के वारिस कुँवर मसूद अली खान क्या कहते हैं आप भी सुने।