सुलतानपुर- पीडब्ल्यूडी मंत्री द्वारा कुल 91 परियोजनाओं का किया गया लोकार्पण एवं शिलान्यास।

0 93

- Advertisement -

मंत्री, लोक निर्माण विभाग, उ0प्र0 द्वारा कुल 91 परियोजनाओं (कुल लागत-15114.65 लाख) का किया गया लोकार्पण एवं शिलान्यास।*

सुलतानपुर 14 फरवरी/ मंत्री, लोक निर्माण विभाग, उ0प्र0, जितिन प्रसाद द्वारा आज जनपद भ्रमण के दौरान विकास खण्ड करौंदीकला में लो0नि0वि0 की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। मंत्री द्वारा जनपद सुलतानपुर में विधानसभा कादीपुर में लोक निर्माण विभाग/सेतु निगम के कुल 91 विभिन्न परियोजनाओं का जिनकी कुल लागत रू0 15114.65 लाख है, का शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। सर्वप्रथम पूर्व मंत्री/ विधायक सुलतानपुर विनोद सिंह, जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर मा0 मंत्री जी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात मंत्री लोक निर्माण विभाग, उ0प्र0 द्वारा विधायक कादीपुर राजेश गौतम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बिजेथुआ महावीरन धाम का विधि विधान के साथ पूर्जन अर्चन कर दर्शन किया गया।
तत्पश्चात मंत्री, लोक निर्माण विभाग, उ0प्र0 द्वारा विधानसभा कादीपुर के विकास खण्ड करौंदीकला में आयोजित लोक निर्माण विभाग/सेतु निगम के विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। मंत्री द्वारा जनपद सुलतानपुर के विधानसभा कादीपुर की कुल-80 परियोजनाएं(लोक निर्माण विभाग की-79, सेतु निगम की-01 परियोजना) जिनकी कुल लागत-7538.49 लाख रू0 है, का शिलान्यास किया गया, जबकि जनपद सुलतानपुर के विधानसभा कादीपुर में लोक निर्माण की-10, सेतु निगम की-01 सहित कुल-11 परियोजनाएं, जिनकी लागत-7576.16 लाख रू0 है, का लोकार्पण किया गया। इस प्रकार मंत्री, लोक निर्माण विभाग, उ0प्र0 द्वारा कुल-91 परियोजनाएं, जिनकी कुल लागत-15114.65 लाख रू0 है, का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया।
मंत्री, लोक निर्माण विभाग, उ0प्र0 द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि लोक निर्माण विभाग की सभी परियोजनाएं विधानसभा कादीपुर की जनता के लिये समर्पित हैं। उन्होंने कहा कि सभी सड़कों व पुलों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण ससमय कराना सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने अपने सम्बोधन के दौरान मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण विभाग धर्मवीर सिंह से सभी परियोजनाओं की समय सीमा बताने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि सभी सड़कों का निर्माण ससमय गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराना सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी सड़कों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण ढंग से व ससमय कराना सुनिश्चित करायें। उन्होंने सांसद प्रतिनिधि रणजीत सिंह व विधायक कादीपुर द्वारा कई सड़कों का प्रस्ताव किये जाने पर आश्वस्त किया कि सभी प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा। जनपद सुलतानपुर की सभी सड़कों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने केन्द्र/राज्य सरकार की विभिन्न उपलब्धियों को जनता के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने सभी उपस्थित आम जनमानस व जनप्रतिनिधियों सहित सभी अधिकारियों का कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
विधायक कादीपुर राजेश गौतम द्वारा मंत्री का बिजेथुआ महावीरन का प्रतीक चिन्ह गदा व ओडीओपी उत्पाद का मोमेन्टों भेंटकर स्वागत किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में मंत्री के आगमन पर आभार व्यक्त किया और कहा कि मंत्री द्वारा विधानसभा कादीपुर के लिये जो सौगात दी गयी है वह आम जनमानस को सहूलियत प्रदान करने वाली है। उन्होंने कहा कि इनके मंत्री रहते मैने जो भी विधानसभा कादीपुर के लिये मांग की, उन सभी को मंत्री द्वारा सहर्ष स्वीकार किया गया। उन्होंने मंत्री के समक्ष विधानसभा कादीपुर के लिये कई सड़कों का प्रस्ताव भी रखा, जिसे मंत्री द्वारा स्वीकार भी किया गया। उन्होंने वहां उपस्थित सभी आम जनमानस व अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
सांसद मेनका संजय गांधी के अनुपस्थिति में प्रतिनिधि रणजीत कुमार द्वारा रवनिया सड़क के साथ-साथ कटका-मायंग सड़क स्वीकृति के लिए सांसद की तरफ से मंत्री, लोक निर्माण विभाग, उ0प्र0 जितिन प्रसाद का आभार व्यक्त किया। वहीं जनपद के दो प्रमुख मार्ग अलीगंज देहली – प्रभातनगर एमडीआर मार्ग व अहदा-विरसिंहपुर-दियरा – दुर्गापुर एमडीआर मार्ग सहित नेमपुर घाट व मेवपुर मार्ग की जल्द स्वीकृति देने का आग्रह किया साथ ही हलियापुर – वेलबाई मार्ग के मध्य सेमरी बाजार में 330 मीटर सड़क जिसे विभाग की लापरवाही से 3.50 मीटर चौड़ी सड़क स्वीकृति को बदल कर 7 मीटर करने का आग्रह किया गया।. उक्त सभी कार्यों की स्वीकृति हेतु माननीया सांसद स्वयं मंत्री व मुख्यमंत्री से मुलाकात कर व कई पत्रों के माध्यम से लगातार आग्रह करते आ रही हैं। मंत्री ने मौके पर उपस्थित मुख्य अभियंता को निर्देशित कर तत्काल सेमरी बाजार के सड़क को 7 मीटर करने का आदेश दिया, वहीं शेष कार्यों को यथाशीघ्र स्वीकृति प्रदान करने की सहमति प्रदान की गई।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0 संतोष मणि त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड विजय चंद्र, परियोजना प्रबंधक सेतु निगम प्रशांत कुमार सिंह, सहायक अभियंता चित्रा वर्मा, डीजी सिंह, वंदना यादव, दुर्गेश सिंह, राहुल सोनी, अवर अभियंता अमरदीप, अतुल वर्मा, अमित रावत, कादीपुर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता विजय शंकर पाण्डेय, नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद जायसवाल, नगर पंचायत कादीपुर के पूर्व अध्यक्ष विजय भान सिंह मुन्ना, बीडीओ करौदी कला प्रमोद पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख करौंदीकलां सर्वेश मिश्रा, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि दोस्तपुर प्रातेश सिंह बन्टी सहित अन्य उपस्थित रहे।
——————————————-
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

 

- Advertisement -

*मल्लिका राजपूत अकेली अभिनेत्री नही है जिन्होंने की हैं आत्महत्या,कई लोगों की गुत्थी नही है सुलझी, कपाली बाबा से दीक्षा लेने के बाद बताई थी कुछ बात।* https://kdnewslive.in

मल्लिका राजपूत अकेली अभिनेत्री नही है जिन्होंने की हैं आत्महत्या,कई लोगों की गुत्थी नही है सुलझी, कपाली बाबा से दीक्षा लेने के बाद बताई थी कुछ बात।

*सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।*

https://youtu.be/dBP

*आत्महत्या की रहस्यमयी गुत्थी में उलझी अभिनेत्री मल्लिका राजपूत की कहानी,कपाली बाबा से दीक्षा लेने के बाद बताई थी कुछ बात।*