सुलतानपुर-दो अभियुक्त दो तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ हुए गिरफ्तार।
*प्रेस नोट- संख्या-40*
*दिनांक 15.02.2024*
*जनपद सुलतानपुर*
*थाना धम्मौर पुलिस टीम द्वारा 02 नफर अभियुक्त को 02 अदद तमन्चा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर के दिशा निर्देश में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष धम्मौर तरूण कुमार पटेल मय थाना धम्मौर की पुलिस टीम द्वारा-* अभियुक्त रियासत पुत्र अलीवहद निवासी ग्राम हाजीपट्टी थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर मय 01अदद तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ मौके पर गिरफ्तार किया गया अभियुक्त पहले से एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध गौकशी तथा अन्य अभियोग पंजीकृत है । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष विधिक कार्यवाही हेतु भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण –* 1. रियासत पुत्र अलीवहद निवासी ग्राम हाजीपट्टी थाना धम्मौर जनपद
*गिरफ्तारी का स्थानः-* रामापुर नहर पुलिया वहद ग्राम रामापुर
*बरामदगी का विवरण निम्नवत है -* 01अदद तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर नाजायज
*आपराधिक इतिहासः*- अभियुक्त- रियासत पुत्र अलीवहद निवासी ग्राम हाजीपट्टी थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
1.332/15 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
2. 88/16 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम व 3/11 पशुक्रुरता अधिनियम थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
3. 25/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
4. 20/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
*थाना धम्मौर*-2
*थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त को मय अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया*
आज दिनांक 15.02.2024 को थाना धम्मौर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 021/2024 धारा 8/21 NDPS ACT थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त मय अवैध मादक पदार्थ के गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष विधिक कार्यवाही हेतु भेजा गया ।।
*संक्षिप्त विवरणः-* एक नफर अभियुक्त इरफान पुत्र जान मोहम्मद निवासी ग्राम हाजीपट्टी थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर मय 11 ग्राम स्मैक व एक छोटी पोटली सफेद कपडे में 03 ग्राम स्मैक माल नमूना सर्व मुहर मय नमूना मुहर कुल दो छोटी पोटली सफेद कपडे में कुल 14 ग्राम स्मैक को मौके पर गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त पहले से एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध गौकशी तथा अन्य अभियोग पंजीकृत है । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष विधिक कार्यवाही हेतु भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण –* 1. इरफान पुत्र जान मोहम्मद उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम हाजीपट्टी थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
*गिरफ्तारी का स्थानः-* रेवती का पुरवा नहर पुल के पास वहद ग्राम भाँटी,
*बरामदगी का विवरण निम्नवत है -* 11 ग्राम स्मैक व एक छोटी पोटली सफेद कपडे में 03 ग्राम स्मैक माल नमूना सर्व मुहर मय नमूना मुहर कुल दो छोटी पोटली सफेद कपडे में कुल 14 ग्राम स्मैक
*आपराधिक इतिहास –*
1.मु0अ0सं0 79/10 धारा 3/8 गौवध निवारण अधिनियम
2.मु0अ0सं0 80/10 धारा 21/22 N.D.P.S ACT
3.मु0अ0सं0 269/14 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम
4.मु0अ0सं0 704/14 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम
5.मु0अ0सं0 88/16 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम
6. मु0अ0सं0 195/17 धारा 110 जी
7.मु0अ0सं0 21/24 धारा 8/21 N.D.P.S ACT.
*गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1. उ0नि0 श्री जमील अहमद खाँ
2. हे0का0 सुशील कुमार शुक्ला
3. का0 अंकेश कुमार
4. का0 विक्रान्त
*सुलतानपुर- पीडब्ल्यूडी मंत्री द्वारा कुल 91 परियोजनाओं का किया गया लोकार्पण एवं शिलान्यास।* https://kdnewslive.in