सुलतानपुर-चन्द रोज पूर्व परिजनों ने जिसका किया दाह संस्कार, वह युवक जीवित गया पकड़ा,आखिर क्या है पूरा मामला।

0 243

- Advertisement -

तेरही भोज के बाद जिंदा निकला युवक,शातिर आशिक महानगर से हुआ गिरफ्तार!*
—————————
*????️योगेश यादव*
(सुल्तानपुर)चन्द रोज पूर्व परिजनों ने जिसका दाह संस्कार किया वह युवक जीवित पकड़ा गया है।शोक में बिलखते परिजन जिसकी तेरही भोज किया ,वह युवक जिंदा निकला। सुल्तानपुर का शातिर आशिक महानगर से हुआ गिरफ्तार!

क्राइम पेट्रोल सीरियल से चुराया था आईडिया

- Advertisement -

तेरही भोज के बाद जिंदा निकला युवक,शातिर आशिक महानगर से हुआ गिरफ्तार

एसपी की मॉनिटरिंग में सुल्तानपुर पुलिस ने गुपचुप किया हैरतअंगेज इन्वेस्टिगेशन

प्रेमिका की खातिर प्रेमी ने रचा कुचक्र,किसी दूसरे युवक को पहनाया था अपना कपड़ा
बाइक,कपड़ा और शव देखकर युवक के परिजन हुए थे भ्रमित,धोखे से पत्नी ने की थी पति के शव की पहचान

रिश्तेदारों को 13वीं भोज भी खिलाया, लेकिन पुलिसिंग के आगे ढह गया झूट का किला

प्रेमिका को पाने और पत्नी बच्चों से छुटकारा पाने के लिए प्रेमी ने बनाई क्राइम स्टोरी

*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*पत्नी और दो बच्चों से पीछा छुड़ाकर प्रेमिका को पाने और नौ लाख के कर्ज़ से बचने को युवक ने रचा था अपनी हत्या का ताना-बाना। दुबेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चालक द्वारिका प्रसाद शुक्ला को शराब पिलाकर की गई थी हत्या। खुद को‌ मुर्दा दिखाने के लिए शातिर कथित मृतक विक्रांत वर्मा ने रची चालक की हत्या के बाद उसे जलाने की साजिश। डेड बॉडी के पास अपनी बाइक खड़ा कर उसकी जेब में डाला था विक्रांत ने अपना मोबाइल। 16 जनवरी को कोतवाली देहात के दुबेपुर फार्म हाउस में मिली अधजली लाश से जुड़ा मामला। पत्नी और कर्जदारों को चकमा देकर फरार हुआ विक्रांत वर्मा हरियाणा के पानीपत से हुआ गिरफ्तार। एसपी सोमेन वर्मा ने रहस्य में हत्याकांड के खुलासे के लिए देहात कोतवाल श्याम सुंदर और उनकी टीम के लिए घोषित किया 25,000 का इनाम। देहात कोतवाल श्याम सुंदर बोले, न्यायालय के आदेश पर की जा रही शातिर साजिशकर्ता के खिलाफ जेल भेजने की कार्रवाई।

*प्रेस विज्ञप्तिः-*
*जनपद सुलतानपुर*
*सराहनीय कार्य थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर*

*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर, श्री सोमेन वर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर की रोकथाम जुर्म, वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत समस्त क्षेत्राधिकारीगण महोदय के कुशल मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थानों द्वारा की गयी प्रभावी कार्यवाही के सम्बन्ध में।*

*थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दुबेपुर में दिनांक 16.01.2024 को फार्म हाउस में हत्या के बाद पूर्णतया जली हुई तथाकथित मृतक विक्रान्त वर्मा की लाश मिलने के सम्बन्ध में थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर पर मु0अ0सं0 29/2024 धारा 302/201 भादवि0 पंजीकृत किया गया। उक्त घटना का पुलिस द्वारा पूर्ण अनावरण कर सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में*

दिनांक 16.01.2024 को ग्राम दूबेपुर स्थित फार्म हाउस में हत्या के बाद पूर्णतया जली हुई तथाकथित मृतक विक्रान्त वर्मा की लाश मिलने के सम्बन्ध में थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर पर मु0अ0सं0 29/2024 धारा 302/201 भादवि0 पंजीकृत होकर विवेचना प्र0नि0 थाना को0देहात द्वारा सम्पादित की जा रही थी । दौरान विवेचना विवेचक प्र0नि0 श्री श्याम सुन्दर थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर द्वारा गहराई से संकलित साक्ष्यो के आधार पर पाया गया कि तथाकथित मृतक विक्रान्त वर्मा पुत्र रमेश कुमार वर्मा निवासी ग्राम दूबेपुर थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर, पूर्व से अपने व्यवसायिक कार्यो में करीब नौ लाख रूपये का घाटा होने एवं बैंक से लोन का दबाव होने के कारण अपनी पहचान छुपाने के लिये अपने अन्य सहयोगी शक्तिमान पुत्र वीरेश कुमार निवासी तुमरिया थाना सोरो जनपद कासगंज उत्तर प्रदेश वर्तमान पता गली नं. 28 (वार्ड नं. 16) विकासनगर थाना सेक्टर 29 इण्डस्ट्रीयल एरिया पानीपत हरियाणा व अनुज साहू पुत्र राजू साहू निवासी तुमरिया थाना सोरो जनपद कासगंज उत्तरप्रदेश के साथ मिलकर सीएचसी दूबेपुर में संविदा तैनात चालक पर तैनात द्वारिकानाथ शुक्ला पुत्र जंगबहादुर शुक्ला निवासी रौतावा थाना खण्डासा जनपद अयोध्या को शराब के नशे में अमहट शराब ठेका से ले जाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर उसके शव पर पेट्रोल छिड़क कर जला दिये जिससे उसकी पहचान न हो सके और अपने साथियो के साथ पानीपत हरियाणा भाग गये । अभियुक्त द्वारा अपने प्रेमिका काल्पनिक नाम गीता मिश्रा के साथ घटना के बाद से लगातार दूसरे नम्बर से वार्ता करने पाये जाने एवं अभियोग में अन्य साक्ष्य संकलन से घटना का खुलासा करते हुये थाना स्थानीय से पुलिस टीम गठित कर स्वाट /सर्विलांस टीम के सहयोग से तीनो अभियुक्तो को कल दिनांक 08.02.2024 को पानीपत हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस टीम के द्वारा इस साहसिक एंवं सराहनीय कार्य के लिये उनके मनोबल बढ़ाने हेतु पच्चीस हजार रूपये के इनाम से पुरस्कृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त को पुलिस हिरासत में माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा गया ।

 

*1. गिरफ्तारी का स्थान व समय* – गली नं. 28 (वार्ड नं. 16) विकासनगर थाना सेक्टर 29 इण्डस्ट्रीयल एरिया पानीपत हरियाणा समय 16.10 बजे, दिनांक 08.02.2024 ।
*गिरफ्तारी टीम प्रथम –*
1. प्र0नि0 श्याम सुन्दर
2. उ0नि0 अखिलेश सिह
3. उ0नि0 विनय कुमार सिह,
4. हे0का0 विजेन्द्र कुमार,
5. का0 विजय कुमार यादव,
6. का0 आलोक पाल
*गिरफ्तारी टीम द्वितीय—*
1. स्वाट /सर्विलांस टीम प्रभारी उ0नि0 उपेन्द्र प्रताप सिह
2. हे0का0 समरजीत सरोज
3. हे0का0 विकास सिह
4. हे0का0 तेजभान सिह
5. हे0का0अबु हमजा

*अब गौशालाओं में बिजली बनना हुआ शुरू,पायलट प्रोजेक्ट के तहत बायोगैस प्लांट से साढ़े चार किलोवॉट शुरू हुआ विद्दुत उत्पादन,देखे रिपोर्ट।* https://kdnewslive.in

अब गौशालाओं में बिजली बनना हुआ शुरू,पायलट प्रोजेक्ट के तहत बायोगैस प्लांट से साढ़े चार किलोवॉट शुरू हुआ विद्दुत उत्पादन,देखे रिपोर्ट।

*सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब ।*

https://youtu.be/
*बायोगैस प्लांट से गौशालाओं में विद्युत उत्पादन जनपद में हुआ शुरू, डीपीआरओ शुक्ल ने कहा की कई गांव भी होंगे रोशन,देखे रिपोर्ट।*