सुल्तानपुर रेलवे टीम के माथे पर बंधा जीत का सेहरा*
*सुल्तानपुर के माथे पर बंधा जीत का सेहरा*
सुल्तानपुर : रेलवे क्रिकेट लीग मैच के क्वाटर फाइनल में नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन सुल्तानपुर की टीम का मुकाबला प्रतापगढ़ की टीम से हुआ । जिसमें नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन सुल्तानपुर की टीम ने 36 रन से जीत दर्ज़ कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया । मैन ऑफ द मैच नवीन सिंह रहे ।
खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए टीम के कोच श्री असद अहमद और शाखा मंत्री और एस सी द्विवेदी, शाखा के युवा संयोजक श्री राकेश मणि यादव उपस्थित रहे।
कल लखनऊ के टी एन वाजपई स्टेडियम में सेमीफाइनल मुकाबला होगा ।
*सुलतानपुर-शोषण के खिलाफ सड़क पर उतरे एमआर* https://kdnewslive.in