सुल्तानपुर ब्रेकिंग*-बिना नीलामी कराए खंड शिक्षा अधिकारी की जांच में विद्यालय ध्स्तीकरण करने और सामग्रियां बेच लेने का मिला मामला।

0 65

- Advertisement -

*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*-बिना नीलामी कराए विद्यालय ध्स्तीकरण करने और सामग्रियां बेच लेने का मामला। खंड शिक्षा अधिकारी भदैंया की प्रथम दृष्टया जांच में गबन की हुई पुष्टि। बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने गठित की तीन सदस्य जांच टीम। भदैंया, करौदीकला के बीईओ और सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी समग्र शिक्षा को 3 दिन में जांच रिपोर्ट देने के निर्देश। भदैंयां विकास खंड के सौराई प्राथमिक विद्यालय से जुड़ा मामला। शिक्षक संघ के जिला मंत्री दिनेश उपाध्याय ‌से जुड़ा प्रकरण। तीन स्तरीय जांच टीम गठित होने से शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप। बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने की पुष्टि।

सुल्तानपुर – शिक्षक संघ के जिला मंत्री दिनेश उपाध्याय द्वारा विद्यालय ध्वस्त कर सामग्री बेच लेने का मामला। खंड शिक्षा अधिकारी भदैया की जांच प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए दिनेश उपाध्याय। बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने तीन सदस्यीय जांच टीम का किया गठन। भदैया, करौंदीकला के बीईओ और सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी समग्र शिक्षा जांच टीम में शामिल। तीन दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश। बीएसए की कार्यवाही से लापरवाह और भ्रष्ट शिक्षकों में मचा हड़कंप। भदैया ब्लाक के सौराई प्राथमिक विद्यालय से जुड़ा है मामला।

- Advertisement -

*सुलतानपुर-*डॉ रजनीश मल्होत्रा अध्यक्ष एवं डॉ भारत सिंह आई डी ए के सचिव नियुक्त*

सुलतानपुर-*डॉ रजनीश मल्होत्रा अध्यक्ष एवं डॉ भारत सिंह आई डी ए के सचिव नियुक्त*