सुल्तानपुर-(आरोप) भूमाफिया द्वारा जलाशय को टैक्टर ट्राली से मिट्टी पाटकर बनाया प्लाटिंग स्थल।

0 100

- Advertisement -

*सुल्तानपुर ब्रेकिंग-सीएम योगी के जीरो टालरेंस के दावे को आइना दिखा रहे सुल्तानपुर के भूमाफिया। जलाशय को टैक्टर ट्राली से मिट्टी पाटकर बनाया प्लाटिंग स्थल। जलाशय बेचने की फिराक पर जागा प्रशासन। बल्दीराय थाना क्षेत्र के पारा बाजार अंतर्गत खनोहा गांव का मामला। एसडीएम बल्दीराय विदुषी सिंह ने प्रकरण ने लिया संज्ञान, राजस्व टीम को जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश। एसडीएम विदुषी सिंह बोलीं, पत्र जारी कर जलाशय सौंदर्यीकरण के लिए प्रधान को भेजा जा रहा पत्र। भू माफियाओं के खिलाफ की जाएगी निरोधात्मक कार्रवाई।

*सुलतानपुर-किसानों के समर्थन में कांग्रेस, काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाया।* https://kdnewslive.in/

- Advertisement -

सुलतानपुर-किसानों के समर्थन में कांग्रेस, काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाया।