सुलतानपुर-रघुकुल अकैडमी विद्यालय परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का किया गया आयोजन

0 59

- Advertisement -

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत द्वितीय चरण में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 12 फरवरी 2024 को विकासखंड लंभुआ क्षेत्र के रघुकुल अकैडमी विद्यालय परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि श्री संजय सरोज माननीय मंडल अध्यक्ष लंभुआ रहे. जिला कौशल प्रबंधक नीरज यादव, मोनू दुबे तथा विद्यालय के प्रबंधक राम तीरथ सिंह द्वारा अतिथि महोदय का बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया. माननीय मुख्य अतिथि महोदय द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. प्रबंधक जी द्वारा संबोधन कर माननीय अतिथिगणो एवं अभ्यर्थियों का स्वागत किया गया, अंत में मुख्य अतिथि महोदय द्वारा संबोधन कर अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन किया गया. माननीय मुख्य अतिथि महोदय द्वारा 15 अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर वितरित किया गया. आज के इस रोजगार मेले में कुल 223 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से कुल 5 निजी कंपनियों एडिको इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एस एस ग्रुप आफ मैनपॉवर, क्यूसकार्प, ब्राइट फ्यूचर, इंटास बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा 161 युवाओं का चयन किया गया. उक्त कार्यक्रम में मंडल मंत्री लंभुआ, जनपद के जिला कौशल प्रबंधक नीरज यादव, मोनू दुबे तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक रोहित यादव, पंकज तिवारी, पंकज पांडे, जिला सेवायोजन से विभांकर प्रताप के साथ-साथ उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन व जिला सेवायोजन कार्यालय के समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहे.।

*सुलतानपुर-25 शासकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्याे तथा नोडल शिक्षकों की कैरियर गाइडेंस ट्रेनिंग हुई प्रारंभ।* https://kdnewslive.in

- Advertisement -

सुलतानपुर-25 शासकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्याे तथा नोडल शिक्षकों की कैरियर गाइडेंस ट्रेनिंग हुई प्रारंभ।