सुलतानपुर-जल्द गैस एजेंसी पहुंच कर करा लें ई केवाईसी,नही तो कई लाभों से होना पड़ेगा वंचित-सुरेश चंद्र दूबे।

0 83

- Advertisement -

सुलतानपुर– जैसा कि आप सभी जानते हैं कि जनता को सुविधा व लाभ पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन और घरेलू गैस सिलेण्डर प्रदान किया गया है जिसके तहत लाभार्थी गैस सब्सिडी का लाभ उठा रहे हैं। अब सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत व अन्य घरेलू गैस उपभोक्ताओं के लिए ई केवाईसी को अनिवार्य कर दिया गया है।

इस बात की जानकारी कूरेभार इंडियन गैस एजेंसी के प्रबंधक सुरेश चंद्र दूबे ने एक मुलाकात के दौरान के.डी न्यूज़ के संवाददाता को दी।उन्होंने बताया कि सभी एलपीजी गैस उपभोक्ता निर्धारित अंतिम तिथि से पहले ई केवाईसी अवश्य करा लें। ई केवाईसी ना होने के अभाव में एलपीजी गैस धारकों को गैस बुकिंग में समस्या से लेकर सब्सिडी के लाभ में अड़चन हो सकती है। इसमें इतना ही करना है उपभोक्ता (जिसके नाम गैस पासबुक हैं) गैस पासबुक व आधार लेकर स्वंय गैस एजेंसी पर पहुँच अपना फिंगर लगा दे और बस ई केवाईसी हो गई।हम अपने सभी उपभोक्ताओं से अपील कर रहे हैं कि मिलने वाले लाभ में व्यवधान ना उत्पन्न हो, लाभ सुचारू रूप से मिलता रहे, इस लिए जल्द गैस एजेंसी पर पहुंच कर ई केवाईसी करा लें।

- Advertisement -

*सुलतानपुर-सी डी ओ अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में निर्माण अधीन योजनाओं की हुई समीक्षा बैठक।* https://kdnewslive.in

सुलतानपुर-सी डी ओ अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में निर्माण अधीन योजनाओं की हुई समीक्षा बैठक।