सुलतानपुर-चार दिन पूर्व रेलवे स्टेशन पर घूम रही बालिका को वन स्टाफ सेंटर के माध्यम से परिजनों तक गया पहुंचाया।

0 56

- Advertisement -

*सुल्तानपुर । ब्रेकिंग*

चार दिन पूर्व रेलवे स्टेशन पर घूम रही बालिका को वन स्टाफ सेंटर के माध्यम से परिजनों तक पहुंचाया गया।

- Advertisement -

15 फरवरी को रेलवे स्टेशन पर समाज सेवियों को खाना बांटने के दौरान मिली युवती ने बताया कि उसे कोई लड़का भाग ले जाना चाहता है । जिस पर समाजसेवियों ने युवती को जीआरपी के सुपुर्द किया । तत्पश्चात जीआरपी पुलिस ने वन स्टाफ सेंटर में युवती को संरक्षित कराया।
वन स्टाफ सेंटर से तैनात वन स्टाफ सेंटर टीम ने काफी मशक्कत के बाद एक नंबर युवती से प्राप्त कर उस पर बात करना चाहा तो वह नंबर कई बार स्विच ऑफ आया। इसके बाद 18 तारीख को वह नंबर खुला और उसे पर बात हुई तो उसने लड़की को पहचाना और उसके घर सूचना दी इसी के बाद लड़की के घरवाले वन स्टाफ सेंटर पहुंचे और उसे भेजा गया।
इस संबंध में वन स्टाफ l गई थी, और उन्हें बुलाकर पहचान करा कर सुपुर्द किया गया। इस तरह से वन स्टाफ सखी केंद्र द्वारा पीड़ित महिलाओं की मदद बराबर की जाती रही है।

*राहुल गांधी की न्याय यात्रा में हुआ बदलाव,कांग्रेस के उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी सी पी राय ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी।* https://kdnewslive.i

राहुल गांधी की न्याय यात्रा में हुआ बदलाव,कांग्रेस के उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी सी पी राय ने प्रेस कांफ्रेंस करके दी जानकारी।