सुलतानपुर-खनन विभाग के निरीक्षक सिद्धार्थ शंकर पाण्डेय ने लाखों रुपये का विनिमय शुल्क व अबैध खनन पर लगा जुर्माना वसूला,संचालकों में मची खलबली।
सुलतानपुर खनन विभाग द्वारा जनपद में एक हुई बड़ी कार्यवाही पर एक ईंट भट्ठे का विनिमय शुल्क लगभग दो लाख पचास हजार व अबैध खनन पर दो लाख का लगा जुर्माना वसूल कर जमा कराया।इस बात की जानकारी खनन विभाग के निरीक्षक सिद्धार्थ शंकर पाण्डेय ने के.डी न्यूज़ से भेंटवार्ता के दौरान बताया।श्री पाण्डेय ने आगे जानकारी देते बताया कि थाना क्षेत्र गोसाईगंज में एक ईंट भट्ठे पर जेसीबी से अबैध खनन कर रहे संचालन पर दो लाख का जुर्माना लगाया गया साथ ही पूर्व में इट भट्टे का 2022/23 का विनिमय शुल्क एक लाख 22 हजार व वर्ष 2023/24 का एक लाख 26 हजार रुपये का बकाया जमा कराया।खनन विभाग के निरीक्षक सिद्धार्थ शंकर पाण्डेय की इस बड़ी कार्यवाही की पुष्टी की साथ ही इस तरह की हुई कार्यवाही पर जनपद के इट भठ्ठा संचालकों में अफरातफरी मची है।
*सांसद मेनका का शनिवार से तीन दिवसीय दौरा,विभिन्न कार्यक्रमों में होंगी शामिल*
सांसद मेनका का शनिवार से तीन दिवसीय दौरा,विभिन्न कार्यक्रमों में होंगी शामिल*