सुलतानपुर-इसौली विधानसभा क्षेत्र को मिली तीन नई सड़कों की सौगात*

0 103

- Advertisement -

*इसौली विधानसभा क्षेत्र को मिली तीन नई सड़कों की सौगात*

*विधायक के प्रस्ताव पर बनेंगे विधानसभा क्षेत्र के संपर्क मार्ग*

- Advertisement -

*लोनिवि विधायक के प्रस्ताव पर बनाएगा संपर्क मार्ग,शासन से मिली स्वीकृति*

सुल्तानपुर- प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने इसौली विधानसभा क्षेत्र में एक करोड़ अड़तीस लाख पचास हजार रुपये की लागत से बनने वाली तीन सड़कों की सौगात दी है। इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने सड़कों के निर्माण की स्वीकृति पर मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।सड़कों की जरूरत आभास करने के बाद क्षेत्रीय लोगो ने विधायक मोहम्मद ताहिर खान से उक्त सड़कों के निर्माण कराए जाने की मांग की थी। जनता की मांग को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने इसौली विधानसभा क्षेत्र के भवानीपुर-चंदौर संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य,बहेरी का पूरवा पंडरे संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य व लाला का पुरवा सोनबरसा सम्पर्क का निर्माण कार्य कराये जाने के लिए प्रस्ताव प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद को दिया था। लोक निर्माण मंत्री ने विधायक के प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान करते हुए सड़क निर्माण कराए जाने के लिए हरी झंडी दे दी है।संपर्क मार्ग निर्माण कार्य के टेंडर लोक निर्माण विभाग ने जारी किया है।इस बाबत विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने बताया कि क्षेत्र की तीन सड़कों का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसके लिए स्वीकृत प्राप्त हो गई है।

*सुलतानपुर-नए ईओ की मौजूदगी में एडीएम प्रशासन सुलझाएंगे अवैध पार्किंग वसूली का मुद्दा: डीएम।* https://kdnewslive

सुलतानपुर-नए ईओ की मौजूदगी में एडीएम प्रशासन सुलझाएंगे अवैध पार्किंग वसूली का मुद्दा: डीएम।