जॉर्ज फर्नांडीज साहब को भी मिले भारत रत्न। ओमप्रकाश उपाध्याय।*

0 36

- Advertisement -

*जॉर्ज फर्नांडीज साहब को भी मिले भारत रत्न। ओमप्रकाश उपाध्याय।*

*सुल्तानपुर* 3 फरवरी पूर्व गृह मंत्रीलाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न मिलने पर जताई खुशी जॉर्ज फर्नांडीज साहब पूर्व रेल एवं रक्षामंत्री जी को भी मिले भारत रतन किया मांग 21 अंबेडकर मार्केट स्थित कैंप कार्यालय पर आहूत बैठक के अध्यक्षता कर प्रदेश अध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ जदयूउत्तर प्रदेश ओमप्रकाश उपाध्याय ने लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न दिए जाने का स्वागत करते हुए जॉर्ज साहब को भी भारत रत्न देने की मांग किया है तथा कहा कि सिर्फ देश ही नहीं दुनिया के सभी वंचित शोषित पीड़ित आंदोलनकारी के हित में समर्पित फर्नांडीज साहब ने तत्कालीन विपरीत परिस्थितियों में भी मा अटल बिहारी वाजपेई जी के नेतृत्व में राजा गा की सफल सरकार की स्थापना किया था और अच्छे ढंग से चलाया तथा कारगिल जैसे समस्या से भी विजय पाए थे सैनिकों के हित में समर्पित जॉर्ज फर्नांडीज साहब को सिर्फ पद्म विभूषण सम्मान देना समुचित नहीं है वह भारत रत्न के अधिकारी हैं और उसे उन्हें शीघ्र दिया जाना ही श्रेयस्कर होगा श्री उपाध्याय ने कहा की बिहार की तरह राजागा उत्तर प्रदेश और अन्य प्रदेशों में भी मिलजुलकर कार्य करेगा तो और बेहतर परिणाम आएगा केंद्र में भी जदयू को समुचित स्थान देना उचित होगा ऐसी हमारी मांग और अपेक्षा है इसका उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर से समर्थन किया।

- Advertisement -

*भाजपा के कई सांसदों का टिकट कटना लगभग तय,जिनमेँ दिग्गज केन्द्रीय मंत्री भी हैं शामिल,कुछ विधायकों के हो सकती हैं बल्ले बल्ले ?।* https://kdnewslive.in

भाजपा के कई सांसदों का टिकट कटना लगभग तय,जिनमेँ दिग्गज केन्द्रीय मंत्री भी हैं शामिल,कुछ विधायकों के हो सकती हैं बल्ले बल्ले ?।

 

*सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।*

https://youtu.be/f8klM
*नमो ऐप ने बिगाड़ा कई सांसदों का खेल,टिकट कटना लगभग तय,देखे रिपोर्ट।*