अयोध्या/सुलतानपुर-राम लला को अब 1 घंटे का मिलेगा विश्राम,देखे रिपोर्ट।

0 55

- Advertisement -

ब्रेकिंग

राम लला को अब 1 घंटे का विश्राम

- Advertisement -

अयोध्या।
भगवान राम लला का पट आज से दोपहर में 1 घंटे के लिए किया जाएगा बंद,रामलला को विश्राम के लिए राम मंदिर ट्रस्ट ने लिया निर्णय,रामलला के पुजारी के निवेदन पर ट्रस्ट ने रामलला को विश्राम देने के लिए 1 घंटे के कपाट को किया बंद करने का लिया निर्णय,दोपहर 12:30 बजे से 1:30 तक प्रभु राम को भोग के बाद 1 घंटे बंद रहेगा पट, प्रतिष्ठा के बाद से राम भक्तों की जनसंख्या को देखते हुए सुबह 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक लगातार भगवान का खुल रहा था पट,आरती और भोग के लिए मात्र 15 मिनट के लिए लगाया जा रहा था पर्दा,राम जन्मभूमि में 5 वर्षीय बालक के स्वरूप में विराजमान है रामलला,रामलला के पुजारीयों ने राम मंदिर ट्रस्ट से किया निवेदन था निवेदन,1 घंटे दोपहर में अब रामलला कर सकेंगे विश्राम

*सुल्तानपुर रेलवे टीम के माथे पर बंधा जीत का सेहरा* https://kdnewslive.in

सुल्तानपुर रेलवे टीम के माथे पर बंधा जीत का सेहरा*