सुलतानपुर-व्यापारी समय से रिटर्न दाखिल कर राज्य कर बढ़ाने में सहयोग करें – राज्य कर उपायुक्त

0 74

- Advertisement -

व्यापारी समय से रिटर्न दाखिल कर राज्य कर बढ़ाने में सहयोग करें – राज्यकरउपायुक्त

सुल्तानपुर राज्य कर स्थापना दिवस के अवसर पर जिला पंचायत परिसर मे स्थित राज्य कर विभाग के प्रांगण में कर उपायुक्त शैलेंद्र त्रिपाठी की अध्यक्षता में व्यापारियों एवं अधिवक्ताओं की उपस्थिति में जागरूकता शिविर का आयोजन सोमवार को दिन मे 2 बजे किया गया शिविर को संबोधित करते हुए राज्य कर उपायुक्त श्री त्रिपाठी ने व्यापारियों से आवाहन करते हुए कहा कि सभी व्यापारी समय से अपना-अपना रिटर्न दाखिल कर राजस्व में सहयोग करें जिससे व्यापारियों को कोई समस्या नहीं हो अगर किसी भी व्यापारी को किसी भी तरह की कोई समस्या होती है तो हेल्प डेस्क बना हुआ है इसके अलावा वह स्वयं मुझसे संपर्क कर अपनी समस्या का निराकरण कर सकते हैं वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पत्रकार राज खन्ना ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 26 फरवरी 1948 को इस विभाग की स्थापना बिक्री करके नाम से हुई थी जो बाद में व्यापार कर और अब राज्य कर के नाम से जाना जाता है व्यापार कर दिवस के अवसर पर हम सभी लोगों को अपने आप का भी अवलोकन करना चाहिए कि हम अपने स्तर पर व्यापारियों एवं अपने हित में कितना कार्य कर रहे हैं वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण श्रीवास्तव ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी व्यापारी तालमेल स्थापित कर अपना कार्य सुचार रूप से संचालित कर करे आने वाले समय में राज्य कर के पोर्टल में में जो भी कमियां है वह भी दूर हो जाएगी 76 वे स्थापना दिवस के अवसर पर शक्ति ब्रिक फील्ड अनन्या मोटर्स श्री बजरंग ब्रिक फील्ड कुमार ट्रेडर्स एंजेलिक इंफो टेक प्राइवेट लिमिटेड श्री तिरंगा ब्रिक फील्ड के स्वामियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही साथ राज्य कर विभाग ने अपने विभागीय कर्मचारियों को भी उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया जिसमें प्रमुख रूप से प्रशासनिक अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव आसुलिपिक अमित कुमार शुक्ला वरिष्ठ सहायक प्रवीण कुमार शुक्ला राकेश कुमार एवं अशोक कुमार को सम्मानित किया गया सेमिनार में प्रमुख रूप से पंकज कुमार सहायक आयुक्त प्रशासन ज्योति रानी रियाज अहमद सहायक आयुक्त एवं राम जियावन एवं रश्मि मिश्रा सुबोध कुमार राज्य कर्मचारी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील कुमार पांडे कुलदीप श्रीवास्तव विकास सिंह विनोद तिवारी सारिक ओमप्रकाश सिंह सहित सैकड़ो लोगों की उपस्थिति रही।

- Advertisement -

*सुलतानपुर पुलिस द्वारा जनपद में की गई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।*
https://kdnewslive.

सुलतानपुर पुलिस द्वारा जनपद में की गई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।