सुलतानपुर-परिवार परामर्श महिला सहायता परामर्श केंद्र द्वारा एक जोड़ी की विदाई।

0 27

- Advertisement -

– सुलतानपुर पुलिस*
*परिवार परामर्श महिला सहायता परामर्श केंद्र द्वारा एक जोड़ी की विदाई.*

श्रीमान पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के निर्देशन में महिला परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी महोदय श्रीमती सीमा सरोज महिला आरक्षी रेनू यादव महिला आरक्षी सीमा शर्मा महिला आरक्षी रूपा देवी वरिष्ठ पत्रकार मनोराम पांडे सदस्य. अपराध निरोधक समिति सचिव अमर बहादुर सिंह पीएलवी ऊषा शर्मा सदस्य के अथक प्रयासों से आज लगभग 1 साल से विवादित चल रहे मामले को सुलझा कर शिवांगी पत्नी रोहित मिश्रा निवासी अतरौली समरधीर थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या को समझा-बुझाकर उनके पति रोहित मिश्रा के साथ विदाई कराई गई यह मामला काफी दिनों से विवाद चल रहा था किंतु आज सारे मतों को बुलाकर रोहित मिश्रा अपनी पत्नी शिवांगी को अपने घर लेकर गया।
लगभग सैकड़ों परिवार जो मन मुटाव के चलते अलग अलग रह रहे थे वे आज पुलिस व परिवार परामर्श महिला सहायता केन्द्र के सदस्यों के अथक प्रयास से एक दूसरे के साथ जीवन यापन कर हसी ख़ुशी जीवन बसर कर रहे हैं।

- Advertisement -

*जनपद में संचालित मदरसों पर सुलतानपुर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने अपनाया सख्त रुख,जल्द से जल्द मदरसे के मॉडयूल को करे अपडेट,नही तो होगी कार्यवाही।* https://kdnewslive.in

जनपद में संचालित मदरसों पर सुलतानपुर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने अपनाया सख्त रुख,जल्द से जल्द मदरसे के मॉडयूल को करे अपडेट,नही तो होगी कार्यवाही।।