सुलतानपुर-नायब तहसीलदार नगर बने दुर्गेश यादव,जयसिंहपुर की नायब बनी गरिमा।
*फेरबदल : नायब तहसीलदार नगर बने दुर्गेश यादव,जयसिंहपुर की नायब बनी गरिमा*
सुल्तानपुर। सप्ताह भर पहले नगर व कूरेभार सर्किल की जिम्मेदारी तहसीलदार केपी सिंह को डीएम ने सौंपी थी। इसी बीच दोनो सर्किल का चार्ज छीनते हुए तहसीलदार न्यायिक अरविंद तिवारी को सौप दिया गया।वही शनिवार को कादीपुर में तैनात रहे नायब तहसीलदार दुर्गेश यादव को नगर सर्किल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।कूरेभार सर्किल का चार्ज तहसीलदार न्यायिक के पास ही रहेगा।इससे मुकदमों के निपटारे में सहूलियत रहेगी।सप्ताह भर पहले अयोध्या जिले के बीकापुर से आई गरिमा वर्मा को नायब तहसीलदार जयसिंहपुर की कमान दी गई हैं।
*सुलतानपुर- चिकित्सकों ने निकाली प्रयागराज से अयोध्या धाम की साइकिलयात्रा।* https://kdnewslive.
सुलतानपुर- चिकित्सकों ने निकाली प्रयागराज से अयोध्या धाम की साइकिलयात्रा।