सुलतानपुर-स्थानीय गनपत सहाय पी.जी कॉलेज सुल्तानपुर के पांच छात्र छात्राओं ने यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण की।

0 86

- Advertisement -

सुलतानपुर-समाचार
स्थानीय गनपत सहाय पी.जी कॉलेज सुल्तानपुर के पांच छात्र छात्राओं ने यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण की।
गनपत सहाय पी.जी कॉलेज सुल्तानपुर के पांच छात्र-छात्राओं ने दिसंबर 2023 में हुए यूजीसी नेट परीक्षा में कामयाबी हासिल की है। जिसमें उर्दू विभाग के तीन और दर्शन विभाग के दो बच्चों ने नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। दर्शन विभाग से पवन पांडे पुत्र शिवपूजन पांडे, राहुल गुप्ता पुत्र हौसला प्रसाद और उर्दू विभाग से नुसरत जहां सुपुत्री मोहम्मद शमशाद खान , माहे अनम सपुत्री शहजाद अहमद, गुलाम साबिर सुपुत्र फरीद अहमद ने कामयाबी हासिल की है। उर्दू विभाग से कामयाब होने वाले छात्र-छात्राओं ने अपने कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता एवं अपने शिक्षक डॉक्टर शाहनवाज आलम असिस्टेंट प्रोफेसर उर्दू विभाग को दिया है। कामयाबी हासिल करने वाले छात्र छात्राओं ने कहा की डॉक्टर शाहनवाज आलम की हम लोगों को कदम-कदम पर रहनुमाई हासिल रही। यह कामयाबी डॉक्टर शाहनवाज़ आलम की कोशिशों का नतीजा है । दर्शन विभाग के छात्र-छात्राओं ने अपनी कामयाबी का श्रेय डॉक्टर अभिषेक कुमार श्रीवास्तव एवं डॉ प्रभाकर मिश्रा को दिया है। कॉलेज के मैनेजर डॉक्टर ओम प्रकाश बजरंगी ,प्रिंसिपल प्रो॰ अंग्रेज सिंह राणा, डॉ0 विनोद सिंह , प्रो0 जयशनाथ मिश्रा , प्रो0 जे़बा महमूद, प्रो0 समीर सिंहा , प्रो0 राजीव श्रीवास्तव , प्रो0 मोहम्मद शाहिद , प्रो0 मोहम्मद शमीम, प्रो0 शक्ति सिंह प्रो0 मनोज मिश्र, डॉ0 शाहनवाज़ आलम, डॉ0 अभिषेक कुमार, डॉ प्रभाकर मिश्र डॉ0 रवि शंकर शुक्ल, डॉ0 शिशिर कुमार श्रीवास्तव, डॉ अजय कुमार मिश्र, डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह और कॉलेज के सभी प्रध्यापकों ने छात्र-छात्राओं को मुबारकबाद पेश करते हुए इन सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

*सुलतानपुर-ड्यूटी पर लगे सभी अधिकारी अपने उत्तरदायित्वों करें निर्वहन-जिलाधिकारी।* https://kdnewslive.in/

- Advertisement -

सुलतानपुर-ड्यूटी पर लगे सभी अधिकारी अपने उत्तरदायित्वों करें निर्वहन-जिलाधिकारी।*