सुल्तानपुर ब्रेकिंग-लखनऊ वाराणसी वाया सुल्तानपुर रेल खंड पर बिक्की बाइक छोड़कर भागने वाले के खिलाफ आरपीएफ ने दर्ज किया मुकदमा

0 42

- Advertisement -

*सुल्तानपुर ब्रेकिंग-लखनऊ वाराणसी वाया सुल्तानपुर रेल खंड पर बिक्की बाइक छोड़कर भागने वाले के खिलाफ आरपीएफ ने दर्ज किया मुकदमा। वाराणसी से लखनऊ की तरफ जाते समय गुरुवार की देर शाम सद्भावना से टकराई थी बिक्की। प्रभावित हुआ था दिल्ली की तरफ जा रही सद्भावना एक्सप्रेस का संचालन। बाइक चालक सादिक पुत्र किरकिरी निवासी लालगंज अझारा थाना लालगंज जिला प्रतापगढ़ को रेलवे पुलिस ने किया गिरफ्तार। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के पखरौली रेलवे क्रॉसिंग का मामला। आरपीएफ थाना अध्यक्ष मनोज कुमार बोले, रेल संचालन बाधित करने की धाराओं में दर्ज किया गया मुकदमा। न्यायालय के आदेश पर की जाएगी अग्रिम कार्रवाई।

*सुल्तानपुर। पुलिस एनकाउंटर में एक लाख रूपये के इनामिया अयोध्या के अभियुक्त को एसटीएफ मुठभेड़ में किया ढेर* https://kdnewslive.in

- Advertisement -

सुल्तानपुर। पुलिस एनकाउंटर में एक लाख रूपये इनामिया अयोध्या के अभियुक्त को एसटीएफ मुठभेड़ में किया ढेर ।