सुलतानपुर-शहर के प्रसिद्ध सर्राफा व्यापारी दास ज्वैलर्स के प्रतिष्ठान पर सोमवार को जीएसटी अफसरो का पड़ा छापा

0 51

- Advertisement -

न्यूज़ ब्रेकिंग
शहर के प्रसिद्ध सर्राफा व्यापारी दास ज्वैलर्स के प्रतिष्ठान पर जीएसटी अफसरो का छापा
पिछले 6 घंटे से चल रही अफसरो की जांच
आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों की धमक से सर्राफा व्यापारियों में हड़कंप
पिछले पखवाड़े भर में जीएसटी अफसरो की यह चौथी छापामारी
पान मसाला व्यापारी राजेश गुप्ता एजाज अहमद सर्राफा कारोबारी आजाद सेठ के बाद अब दास ज्वैलर्स पर जीएसटी अफसरो की कार्यवाही
दास ज्वैलर्स के विधिक सलाहकार उनके अकाउंटेंट अपनी टीम के साथ पहुंचे मौके पर
जीएसटी अफसरो की जांच में कर रहे सहयोग
हाल मार्क ज्वेलरी को लेकर दास ज्वैलर्स बन चुके हैं जिले के प्रतिष्ठित ब्रांड
दास ज्वैलर्स फर्म के कागजात को खंगालने में जुटे जीएसटी के अफसर छापेमारी की आड़ में अवैध वसूली की आशंका वाली चर्चा का बाजार गर्म
लगातार जीएसटी अफसरो की कार्यवाही व शोषण के खिलाफ लामबंद हो सकते हैं जिले के कारोबारी
लगातार व्यापारियों के प्रतिष्ठान पर छापेमारी व फर्म की साख खराब करने के खिलाफ व्यापारी नेताओं की बन रही रणनीति
व्यापारी नेताओं का आरोप जीएसटी के अफसर व्यापार मे सहयोग के बजाय व्यापारियों के उत्पीड़न का बुन रहे ताना बाना
नहीं सुधरे हालात तो करेगे हड़ताल होगा आंदोलन
[ *टैक्स पेयर्स व्यापारियों के साथ पुलिसिया तौर-तरीके जैसा बर्ताव कर रहे हैं जीएसटी विभाग के अधिकारी*

*उ प्र को इंडिया में दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था वाला स्टेट बनाने में सहयोग देने वाला व्यापारी समाज आज कल झेल रहा है अपमान जनक व्यवहार*

- Advertisement -

रिपोर्ट/-योगेश यादव

सुलतानपुर। जिले में इस समय सराफा कारोबारियों के प्रतिष्ठानों में लगातार जीएसटी विभाग द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है। पुलिस कर्मियों‌ को साथ में‌ लेकर दुकानदारों के यहां एकाएक पहुंच कर पूरा परिसर अपने क़ब्ज़े में ले लेते हैं। इतनी तेजी से हिसाब किताब स्टाक को खंगालते हैं कि व्यापारी के ऊपर भारी मानसिक दबाव और तनाव पड़ने लगता है। इस तरह का हाई डिस्प्रेसिव माहौल बनने के बाद व्यापारी इतना घबरा जाता है कि अधिकारी की हर मांग को पूरी करने के‌ लिए बाध्य हो जाता है। कानूनी दांव पेंच और केस तारीख के चक्कर में पड़ कर उसका कारोबारी भविष्य बर्बाद न हो इस चिंता में व्यापारी तत्काल अधिकारी जो आदेश देते हैं उसे मानकर अपना पिंड छुड़ाता है। सुलतानपुर में दर्जनों व्यापार मंडल हैं जिनपर गैर व्यापारियों का कब्जा है वे व्यापार मंडल को अपनी राजनीति चमकाने का जरिया बना कर और मेंबरशिप के नाम पर अधिक से अधिक धनवसूली में संलिप्त हैं।‌ कूटनीतिक चाल के तहत व्यापारी नेताओं ने ईर्ष्या द्वेश का ऐसा माहौल बना रखा है कि सभी ट्रेड के दुकानदार एक फोरम पर कभी इकट्ठा नहीं हो पाते। सुलतानपुर के व्यापारियों की इसी कमजोरी का फायदा उठाकर अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं। ताबड़तोड़ आकस्मिक जांच पड़ताल के चलते सारे व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो चुका है सब तरफ सरकारी उत्पीड़न की निंदा हो रही है।

*सुलतानपुर-*डॉ ओमप्रकाश त्रिपाठी प्रबंधक और राम पूजन तिवारी बने अध्यक्ष* https://kdnewslive.in

सुलतानपुर-*डॉ ओमप्रकाश त्रिपाठी प्रबंधक और राम पूजन तिवारी बने अध्यक्ष*