सुलतानपुर-ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ*

0 50

- Advertisement -

*ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ*

सुल्तानपुर-बल्दीराय तहसील क्षेत्र के नन्दौली गांव स्थित खेल मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने किया।उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता शुरू कराई।मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने कहा खेल का आयोजन होने से आपसी भाइचारा बढ़ता है। खिलाड़ी खेल के मैदान में खेल के भावना से खेलकर लोगों को आनन्द देते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का भव्य आयोजन होने से ग्रामीण खिलाड़ी का निखाड़ बढ़ता है और वे आगे बढ़ने के लिए उत्साहित होते हैं।बल्दीराय तहसील क्षेत्र के नन्दौली गांव में आयोजित नूर क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता में दो पारी का क्रिकेट मैच खेला गया।पहला मैच एसार एलेवन सोनबरसा बनाम पूरे भरसैया के बीच खेला गया।पहले बैटिंग करते हुए एसार एलेवन सोनबरसा की टीम ने 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 98 रन बनाया।इसके जबाब में बल्लेबाजी करते हुए पूरे भरसैंया की टीम 12 ओवर 8 विकेट खो कर 95 रन ही बना पाई। एसार एलेवन सोनबरसा की टीम 3 रन से जीत हासिल की।दूसरी पारी में सुफ़ियान एलेवन टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 89 रन बनाई।इसके जबाब में पूरे लाला की टीम 9 ओवर में 5 विकट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।एम्पायर की भूमिका मोहम्मद सफीक व लल्लन ने निभाई।इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि गुलाम हैदर उर्फ बब्बू,प्रधान प्रतिनिधि कमाल खान,मोनू खान, मोहम्मद सुल्तान, मोहम्मद सलमान,टिक्कू,हकीक, मोहम्मद हसीन,महमूद,बहादुर तिवारी,मोनू तिवारी आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

*सुलतानपुर पुलिस द्वारा जनपद में की गई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।* https://kdnewslive

सुलतानपुर पुलिस द्वारा जनपद में की गई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।