सुलतानपुर के संपादक,वरिष्ठ पत्रकार शिव प्रकाश का हुआ निधन,मीडिया जगत में शोक।*

0 75

- Advertisement -

*दुःखद सूचना-जनपद के वरिष्ठ पत्रकार शिव प्रकाश जी का मंगलवार की शाम निधन। लखनऊ के लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में ली आखिरी सांस। बुधवार को सुबह लगभग १० बजे उनका दाह संस्कार सीताकुंड घाट पर सम्पन्न होगा।

शिव प्रकाश जी के निधन से पत्रकार जगत को बहुत ही बड़ी क्षति हुई है। ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान देते हुए उनके परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

- Advertisement -

*सुलतानपुर के संपादक,वरिष्ठ पत्रकार शिव प्रकाश का निधन*
____________________________
*आदि गंगा गोमती के हथियानाला घाट पर होगा अंतिम संस्कार*
__________________________
सुलतानपुर, 30 जनवरी(वार्ता)। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में स्थानीय समाचार पत्रों के संपादक और वरिष्ठ पत्रकार शिव प्रकाश का आज शाम निधन हो गया। वे 76 वर्ष के थे। उनके निधन पर जिले के पत्रकारों में शोक छा गया हैं।
ज्ञात हो कि दैनिक ऋषिदेश का वर्ष 1970 से उन्होने प्रकाशन शुरू किया और वर्ष 1985-90 के दशक में सुलतानपुर जिले के इकलौते ऑफसेट मशीन से छपने वाले दैनिक ऋषिदेश, दैनिक सुलतानपुर किरन, साप्ताहिक कृषिकेतु के समय समय संपादक व प्रकाशक रहे। श्री शिव प्रकाश जी के निधन से पत्रकार जगत को बहुत ही बड़ी क्षति हुई है। वह लगभग 54 वर्ष तक पत्रकारिता से जुड़े रहे। लंबे समय से वह अब तक मान्यता प्राप्त रहें। वे कुछ माह से बीमार चल रहे थे, किंतु पिछले एक पखवाड़े पहले गम्भीर बीमार होने पर उन्हें लखनऊ ले जाया गया था ।जहां उनका इलाज चल रहा था। सुलतानपुर में प्रसिद्ध मिष्ठान प्रतिष्ठान गयाप्रसाद आगरा वाले उन्ही का है ।
सुलतानपुर किरन के वर्तमान संपादक अशोक सिंह ने बताया कि इलाज के दौरान आज उन्हे चिकित्सको ने जबाब दे दिया था। उनके बड़े पुत्र क्षितिज और छोटे पुत्र नीतिज के साथ परिजन उन्हें लेकर सुलतानपुर शहर के लाल डिग्गी निवास पहुंचे ही थे, कि उनका निधन हो गया। उनके निधन पर पत्रकारों, साहित्यकारों, समाजसेवियों, राजनीतिक जनों ने शोक संवेदना व्यक्त की हैं। उनके आवास पर शोकनसंवेदना व्यक्त करने वालो का जमावड़ा हैं। परिजनों के अनुसार बुधवार को सुबह लगभग 10 बजे उनका दाह संस्कार आदि गंगा गोमती के हथियानाला घाट पर सम्पन्न होगा। उल्लेखनीय है कि उनके अपने दैनिक सुलतानपुर किरन से पत्रकारिता की शुरूआत करने वाले पत्रकारों की बडी संख्या सुलतानपुर, अमेठी जनपद सहित प्रदेश और देश की राजधानी में है।जो पत्रकारिता जगत में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन कर रहे है।

*सुलतानपुर- आजाद समाज सेवा समिति का 28 वां वार्षिकोत्सव हुआ सम्पन्न।* https://kdnewslive.

सुलतानपुर- आजाद समाज सेवा समिति का 28 वां वार्षिकोत्सव हुआ सम्पन्न।