सुलतानपुर- कहाँ होने वाली है ग्राम पंचायत व स्वंय सहायता समूह की महिलाओं द्वारा चरणपादुका यात्रा के दौरान अयोध्या बॉर्डर तक पुष्प वर्षा की तैयारी,देखे पूरी रिपोर्ट।

0 51

- Advertisement -

*कूरेभार सुल्तानपुर*

सुलतानपुर- ग्राम पंचायत व स्वंय सहायता समूह की महिलाओं द्वारा चरणपादुका यात्रा के दौरान अयोध्या बॉर्डर तक पुष्प वर्षा की तैयारी,बीडीओ श्रीकांत तिवारी ने दी जानकारी।

- Advertisement -

*अयोध्या कार्यक्रम को लेकर कूरेभार ब्लॉक मुख्यालय पर प्रधानों की हुई बैठक*

*रामकाज को सफल बनाने को लेकर जनप्रतिनधियों ने लिया संकल्प*

*राम पथ गमन मार्ग पर राम भक्तों के स्वागत, सम्मान को लेकर कार्यक्रम को दिया गया अंतिम रूप*

अयोध्या में 22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर आज सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय कूरेभार पर सभागार में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनधि नवनीत सिंह सोनू की अध्यक्षता में बीडीओ श्रीकांत तिवारी,एडीओ पंचायत प्रकाश कुमार मिश्रा की अगुवाई में प्रधान संघ अध्यक्ष अमर बहादुर यादव के साथ सचिवों व ग्राम प्रधानों की एक बैठक आहूत की गई।बैठक में अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम को लेकर ग्राम पंचायतों में साफ सफाई के साथ धार्मिक कार्यक्रमों को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बीडीओ श्री तिवारी ने बताया कि राम पथ गमन मार्ग पर पड़ने विकास खंड के ग्राम पंचायत टाटिया नगर से लेकर जमोली बार्डर के सभी 21 ग्राम प्रधानों से साज सज्जा के साथ श्रद्धालुओं के लिए ठहरने, जलपान,आदि व्यवस्थाओं को लेकर निर्देशित किया गया है।आगे की जानकारी देते हुए कूरेभार बीडीओ ने बताया कि अयोध्या बॉर्डर तक राम पथ गमन मार्ग पर लगभग 12 स्थानों पर सुविधाओं के साथ रैनबसेरा का इंजमाम कराए जाने को कहा गया है साथ ही ग्राम पंचायत व स्वंय सहायता समूह की महिलाओं द्वारा चरणपादुका यात्रा के दौरान  पुष्प वर्षा की तैयारी की गई हैं।

इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनधि नवनीत सिंह सोनू ने राम काज को सफल बनाने का आवाहन करते हुए प्रधानगणों से 19 जनवरी को ब्लॉक से गुजरने वाली भगवान राम की चरण पादुका के स्वागत की रूपरेखा पर मंत्रणा की,इस दौरान सभी जनप्रतिनधियो ने राम काज को सफल बनाने का संकल्प लिया।इस मौके पर एडीओ समाज कल्याण कृष्ण कुमार पाण्डये, ग्राम पंचायत अधिकारी भोलानाथ तिवारी,गुलाबचंद मिश्रा, दिलीप पाठक,पुष्पेंद्र वर्मा,लालचंद्र कोटार्य,राजेश त्यागी,रविशंकर गुप्ता,कूरेभार प्रधानपति सुरेश कसौधन,सुरेंद्र कुमार प्रधान व प्रतिनधि गण सूर्यप्रकाश सिंह ,दिनेश यादव,राजेन्द्र कुमार पिंटू,राधेश्याम वर्मा,राम चरन,राम सेवक विश्वकर्मा,राज कुमार ,अली हसन,शिवशंकर यादव,वीरेंद्र कुमार यादव,अंजनी पाण्डये,अमर सिंह,मो0 अंसार,राम सुरेश वर्मा,मनोज सिंह सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

*सुलतानपुर-शराब पीने से मना किया तो रेस्टोरेंट संचालक पर लाठी-डंडे से पीटा,घायल एडमिट* https://kdnewslive.in

सुलतानपुर-शराब पीने से मना किया तो रेस्टोरेंट संचालक पर लाठी-डंडे से पीटा,घायल एडमिट।