चरणपादुका यात्रा को लेकर निकली गई शहर में शोभा यात्रा, जय श्री राम के उद्घोष से गूंजा शहर,देखे रिपोर्ट।

0 323

- Advertisement -

सुलतानपुर-प्राण प्रतिष्ठा चरणपादुका यात्रा को लेकर आज शोभा यात्रा निकली गई।तिकोनिया पार्क से शाहगंज चौराहा, दरियापुर तिराहा, पंचरास्ता,सब्जी मंडी, जिला अस्पताल से गन्दानाला होते हुए डाकखाना चौराहा, नगर पालिका होते हुए तिकोनिया पार्क में इस शोभा यात्रा का समापन हुआ।

- Advertisement -

https://youtu.be/
*प्राणप्रतिष्ठा व चरणपादुका यात्रा को लेकर जनपद में निकली गई शोभा यात्रा,पूरा शहर श्रीराम के नारों से हुआ गुंजायमान*

विभिन्न विद्यालयों के स्कूली बच्चे उतरे, सड़क पर लगा रहे जय श्री राम के नारे। छात्र-छात्राएं राम सीता और लक्ष्मण की भूमिका में, शहर के प्रमुख मार्गों पर निकाली जा रही झांकी। जिला पंचायत के सामने शोभायात्रा कार्यक्रम। एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह समेत नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल की मौजूदगी में आयोजित हो रहा कार्यक्रम। शहर में उत्साह का माहौल, नगर कोतवाली पुलिस लगभग हर प्रमुख चौराहों पर तैनात। डीएम एसपी के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम।
शोभा यात्रा के दौरान जय श्री राम के उद्घोष से गूंजा शहर। जिला पंचायत के सामने से डाकघर चौराहे के बीच छात्र-छात्राओं की अद्भुत शोभायात्रा। बीजेपी जिलाध्यक्ष आरए वर्मा, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, विधायक सीताराम वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, शहर विधायक प्रतिनिधि राजेश पांडे समेत विद्या मंदिर और शिशु मंदिर विद्यालय के सैकड़ो बच्चे सड़क पर लहरा रहे भगवा झंडा। जय श्री राम के उद्घोष से भगवामय हुई कुशभवनपुर। बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से भी लोग पहुंचे शोभायात्रा देखने के लिए। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम।