सुलतानपुर- एसपी द्वारा हलियापुर,कुरेभार समेत कई स्थानों पर बैरिकेडिंग ड्यूटी व संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करने का दिया निर्देश।

0 44

- Advertisement -

: *आज दिनांक-16.01.2024 को पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर द्वारा आगामी रामजन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर जनपद सुलतानपुर के थाना हलियापुर,कुरेभार के इत्यादि स्थानों पर बैरिकेडिंग ड्यूटी व संदिग्ध वाहनों की चेकिंग व ड्यूटी गाइडलाइन का अनुपालन कराने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया।*

जनपद पुलिस की कार्यवाही की रिपोर्ट।
: *प्रेस नोट- संख्या- 13*
*दिनांक 16.01.2024*
*जनपद सुलतानपुर*

- Advertisement -

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर, श्री सोमेन वर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर की रोकथाम जुर्म, वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत समस्त क्षेत्राधिकारीगण महोदय के कुशल मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थानों द्वारा की गयी प्रभावी कार्यवाही के सम्बन्ध में।

*थाना कुडवार*
*आज दिनांक 16.01.2024 को थाना कुड़वार की पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 012/24 धारा 307/323/504/506 भा0द0वि0 से संबन्धित वांछित अभियुक्तगण 1. साहिद अली पुत्र मो0 अली उर्फ ईदू 2. आकिब पुत्र मो0 अली उर्फ ईदू निवासीगण ग्राम रवनिया पश्चिम थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।*

संक्षिप्त विवरण :- आज दिनांक 16.01.2024 को थाना कुड़वार के उ0नि0 श्री सत्येन्द्र सिंह मय हमराहियान फोर्स द्वारा मु0अ0सं0 012/24 धारा 307/323/504/506 भा0द0वि0 से संबन्धित वांछित अभियुक्तगण 1.साहिद अली पुत्र मो0 अली उर्फ ईदू 2.आकिब पुत्र मो0 अली उर्फ ईदू निवासीगण ग्राम रवनिया पश्चिम थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को रवनिया पूरब मोड़ के पास से समय करीब 14.05 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता अभियुक्त- 1. साहिद अली पुत्र मो0 अली उर्फ ईदू 2. आकिब पुत्र मो0 अली उर्फ ईदू निवासीगण ग्राम रवनिया पश्चिम थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर

*गिरफ्तारी करने वाली टीम* :- 1. उ0नि0 श्री सत्येन्द्र सिंह
2. हे0का0 विकास त्रिपाठी
3. का0 पवन यादव

*चरणपादुका यात्रा को लेकर निकली गई शहर में शोभा यात्रा, जय श्री राम के उद्घोष से गूंजा शहर,देखे रिपोर्ट।* https://kdnewslive

चरणपादुका यात्रा को लेकर निकली गई शहर में शोभा यात्रा, जय श्री राम के उद्घोष से गूंजा शहर,देखे रिपोर्ट।

*सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।*

https://youtu.be
*प्राणप्रतिष्ठा व चरणपादुका यात्रा को लेकर जनपद में निकली गई शोभा यात्रा,पूरा शहर श्रीराम के नारों से हुआ गुंजायमान,देखे लाइव कवरेज*