सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी ने वेंडिंग जोन में दुकाने व्यवस्थित न होने पर डीएम को लिखा पत्र*

0 70

- Advertisement -

*सांसद ने वेंडिंग जोन में दुकाने व्यवस्थित न होने पर डीएम को लिखा पत्र*

*सांसद ने डीएम से दो मार्गो को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु सार्थक कार्रवाई को कहा*

 

सुल्तानपुर।पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सुलतानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने वेंडिंग जोन में ठेले और पटरी दुकानदारों को व्यवस्थित न किये जाने पर नाराजगी प्रकट की है।गुरुवार 7 दिसंबर को सांसद श्रीमती गांधी ने जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्सना को पत्र लिखकर वेंडिंग जोन में ठेले व खोमचे व्यवस्थित न किए जाने और जाम से जनता को राहत न मिलने पर खेद प्रकट किया है।सांसद ने डीएम को लिखे पत्र में दो टूक कहा है कि मेरे द्वारा जिम्मेदार अधिकारियों को बार -बार निर्देशित करने के बावजूद अभी तक नवनिर्मित बेंडिंग जोन में ठेले खोमचे वालों को व्यवस्थित नहीं किया जा सका है।शहर के दोनों प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमण हटाने के लिए भी कोई स्थलीय प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है।उन्होंने डीएम से उत्तर प्रदेश शासन की मंशानुसार और जनहित में वेंडिंग जोन व अतिक्रमण के खिलाफ सार्थक कार्रवाई करने को कहा है।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि वेंडिंग जोन का लोकार्पण पिछले 2 नवम्बर को सांसद मेनका सहित एमएलसी शैलेंद्र प्रताप व शहर विधायक विनोद सिंह ने जिलाधिकारी की मौजूदगी में किया था।वेंडिंग जोन बनाने का मकसद शहर को जाममुक्त करना था।वेंडिंग जोन बनाने में सांसद मेनका गांधी,एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह व शहर विधायक विनोद सिंह ने अपने विकास निधियों  से करोड़ों व नगर पालिका की 10 लाख की लागत से वृहद वेंडिंग जोन का निर्माण कराया है।सांसद श्रीमती गांधी ने शहर को जाममुक्त करने के लिए पयागीपुर से बस अड्डा एवं अमहट से गोलाघाट तक के दो प्रमुख मार्गो को फोर लेन कराया है।

- Advertisement -

*सुलतानपुर सीडीओ अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में जनता दर्शन का हुआ आयोजन।* https://kdnewslive.in

सुलतानपुर सीडीओ अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में जनता दर्शन का हुआ आयोजन।।