सुलतानपुर- संपादक के.डी शुक्ल की अगुवाई में संगठन द्वारा एकत्रित संगठित सहायता राशि परिजनों से मुलाकात कर गई सौंपी।

0 75

- Advertisement -

सुलतानपुर- वरिष्ठ पत्रकार व नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट उत्तर प्रदेश सुलतानपुर के संरक्षक स्वर्गीय पंडित रामसुमिरन मिश्र की श्रधांजलि सभा के बाद संगठन के जिलाध्यक्ष व उपाध्यक्ष की अगुवाई में सभी सदस्यों द्वारा एकमत निर्णय लेकर परिवार के सहयोग के लिए सहायता धनराशि इकट्ठा की गई जिसको उनके गांव जा कर परिजनों से मुलाकात कर सौपी गई।

गौरतलब हो कि जिलाध्यक्ष सर्वेश सिंह के निर्देशन में जिलाउपाध्यक्ष के.डी शुक्ल की अगुवाई में शनिवार को संगठन के महामंत्री जय शंकर दूबे,मीडिया प्रभारी रवि दूबे, पत्रकार श्री प्रकाश पाण्डेय,पत्रकार जय कुमार पांडेय द्वारा स्वर्गीय पंडित रामसुमिरन मिश्र के गांव लोदीपुर पहुँच कर परिजनों से मुलाकात की, साथ ही संगठन द्वारा संगठित सहायता धनराशि प्रदान की गई।

- Advertisement -

बताते चलें कि जिलाउपाध्यक्ष/कोषाध्यक्ष के.डी शुक्ल ने परिजनों से मिल कर कहा कि रामसुमिरन जी उनके बड़े भाई व गुरु रहे है परिवार की इस दुःख की घड़ी में संगठन साथ खड़ा हैं।संगठन की कोशिश है कि कुछ और व्यक्तिगत लोगो से आगे मुलाकात कर जो भी धनराशि इकट्ठा होगी वह पीड़ित परिवार को संगठित सहायता धनराशि दे दी जाएगी।यह संगठित धनराशि चाहे हजार हो या लाख यह मायने नहीं रखता है बस स्वच्छ मन से तैयार  हो कर सहायता करना ही बड़ी बात होती है ।

*सुलतानपुर-मदरसा परीक्षा के आवेदन फार्म और परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवम्बर से बढ़कर अब 8 दिसम्बर तक-सुनीता चौरसिया।* https://kdnewslive.in

सुलतानपुर-मदरसा परीक्षा के आवेदन फार्म और परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवम्बर से बढ़कर अब 8 दिसम्बर तक-सुनीता चौरसिया।