सुलतानपुर शहर विधायक और पालिकाध्यक्ष ने किया खेल सुविधाएं बढ़ाने का वादा, केएनआई टीम के सिर बंधा जीत का सेहरा*

0 76

- Advertisement -

*शहर विधायक और पालिकाध्यक्ष ने किया खेल सुविधाएं बढ़ाने का वादा, केएनआई टीम के सिर बंधा जीत का सेहरा*

सुल्तानपुर : रविवार को KNIT कैंपस में स्थित मैदान में रोटरी क्लब सुल्तानपुर द्वारा आयोजित अन्तर्विद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन का दोनों सेमी फाइनल एवं फाइनल मैच खेला गया,
आज के मुख्य अतिथि नगर विधायक श्री विनोद सिंह (पूर्व मंत्री उ. प्र. शासन) व विशिष्ठ अतिथि डॉ आर. ऐ. वर्मा (जिलाध्यक्ष भाजापा) एवं श्री प्रवीण अग्रवाल ( नगर पालिका अध्यक्ष) रहे। विनोद सिंह ने खिलाडियों से मिलकर उनका उत्साह वर्धन किया एवं डॉ. आर. ऐ. वर्मा एवं श्री प्रवीण अग्रवाल ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करते हुए सुल्तानपुर में अत्याधुनिक खेल सुविधा को बढ़ाने के प्रयासों की घोषणा की. कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रम ने खिलाडियों एवं दर्शकों का उत्साह दुगना कर दिया। रंगारंग कार्यक्रम में राधारानी कुंवर कृष्ण बालिका विद्यालय की छात्राओं ने उत्साह से भरा हुआ सामूहिक नृत्य का प्रदर्शन किया। नंदिनी त्रिपाठी ने सोलो नृत्य एवं अनुज भालोटिया ने synthesizer बजा कर दर्शकों का मन मोह लिया

- Advertisement -

2 सेमी फाइनल मैचों में निम्न लिखित 2 टीमें फइनल में पहुंची।
1 – महर्षि विद्या मंदिर ने केएआईसी करोंदिया को 5 विकेट से पराजित किया।
2 – केएआईसी लाल डिग्गी ने टाइनी टोट्स पब्लिक स्कूल को 4 विकेट से पराजित किया।
फाइनल मैच में केएआईसी लाल डिग्गी ने महर्षि विद्या मंदिर को 8 रनों से पराजित किया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथितियों में पूर्व CMO डॉ डी के त्रिपाठी, जीतेन्द्र श्रीवास्तव, ओ पी श्रीवास्तव, रो संतोष सिंह (पूर्व उपमण्डलाध्यक्ष रोटरी अंतर्राष्ट्रीय),रो सुनील शर्मा, रो जी पी सिंह, बलदेव सिंह, डॉ डी इस मिश्रा, डॉ ऐ एन सिंह, डॉ रजनीश, डॉ ऐस पी सिंह, श्री आशीष अग्रवाल अधिवक्ता, श्री करतार केशव यादव, श्री शैलेंदर चतुर्वेदी, श्रीमती एवं श्री राम पोपटानी,श्रीमती विन्दु श्रीवास्तव, श्री बिष्ट, श्रीमती शोभना, श्रीमती अविशा आदि उपस्थित रहे। टूर्नामेंट की कमेंट्री में रो नीरव पांडेय, रो डॉ रवि त्रिपाठी एवं, अंकुरण फाउंडेशन से श्री अभिषेक सिंह का सहयोग रहा संचालन का दायित्व रो संदीप कुमार ने निभाया।
रोटरी क्लब सुल्तानपुर से वरिष्ठ रो विजय सेठ, रो संजय केसरवानी (अध्यक्ष), वेद जायसवाल(सचिव),रो मो इलियास, रो अनुराधा, रो तृप्ति, रो ऋतू मेहरोत्रा, रो प्रमोद मेहरोत्रा, रो श्वेता अग्रवाल ,रो अखिल अग्रवाल, रो डॉ पूजा शुक्ला, रो सुनयना, रो तनु टंडन, रो अलंकार टंडन, रो नीलू, रो अजीत गुप्ता, रो हर्ष, रो शिवम शर्मा, रो डॉ अमित पांडेय रो० आर० के० सिंह, रो सागर तिवारी रो तपन टंडन,रो संतोष श्रीवास्तव रो गुंजन गर्ग,रो पूजा अग्रवाल रो डॉक्टर नैयर रजा जैदी, रो प्रीति गर्ग रो,डॉ पूजा शुक्ला,रो डॉ पावन, रो सुधीर दास आदि उपस्थित रहे ।

*नहरों में सिल्ट सफाई की शिकायत पर अधिशासी अभियंता सिचाई खंड सुलतानपुर ने कहा जाँच में सही पाए जाने पर किया जाएगा श्रमदान घोषित।* https://kdnewslive.in

नहरों में सिल्ट सफाई की शिकायत पर अधिशासी अभियंता सिचाई खंड सुलतानपुर ने कहा जाँच में सही पाए जाने पर किया जाएगा श्रमदान घोषित।